सहारनपुर: जिले के देवबन्द में CAA के विरोध में 20 दिनों से चल रहे प्रदर्शन में लगे लाऊड स्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण से परेशान महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. महिलाओं का कहना है कि लाऊड स्पीकर के कारण बच्चे बोर्ड परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं.
सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित नगर के ईदगाह मैदान में 20 दिनों से सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है. जिसमें लगे स्पीकर से हो रहे ध्वनि प्रदूषण के कारण शनिवार को महिलाओं ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और देर रात तक चल रहे तेज साउंड को बंद कराने की मांग की है. महिलाओं के कहना है कि देर रात तक तेज साउंड होने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, जिससे आने वाली उनकी बोर्ड की परीक्षा भी प्रभावित होगी.
20 दिन से मुस्लिम महिलाओं द्वारा नागरिकता संसोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है. जिससे हमारे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. बच्चों के आने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. अगर ऐसे ही लाऊड स्पीकर से ध्वनि प्रदूषण होता रहेगा तो हम लोगों को यहां से घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ेगा.
-रेखा शर्मा, ज्ञापन देने वाली महिला
इसे भी पढे़ें- वाराणसी पहुंचे कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा