सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला चौकी इलाके में भारी बारिश के चलते आज एक पेट्रोल पंप की नवनिर्मित दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान नल से पानी भर रहे दंपति दीवार की चपेट में आ गए. इसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने वाराणसी शक्तिनगर हाईवे पर जाम(jam on varanasi shaktinagar highway) लगा दिया और पेट्रोल पंप पर पत्थरबाजी की.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ को देखते हुए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बता दें कि पेट्रोल पंप की बाउंड्री वॉल की चपेट में फूलमती(50 वर्षीय) और उसका पति छोटेलाल(55 वर्षीय) आ गए. घटना में फूलमती की मौत हो गई, जबकि छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया. छोटेलाला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पेट्रोल पंप पर पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़ की. साथ ही पास में खड़ी एक कार में आग लगा दी. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें:गाजियाबाद: स्कूल की दीवार गिरने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, कई अन्य घायल
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी और चोपन थानाध्यक्ष,ओबरा औक हाथीनाला पुलिस भी पहुंची. स्थानीय लोगों के तोड़फोड़ और चक्का जाम करते लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप