सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद और रामपुरमनिहारन शामिल हैं. इन पांच सीटों में से दो सीटें भाजपा, दो कांग्रेस और एक समाजवादी पार्टी के पास हैं.
सहारनपर लोससभा क्षेत्र में कुल 17,22,580 मतदाता हैं. इनमें 12,68,341 पुरुष और 10,92,784 महिला मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी सासंद राघव लखनपाल शर्मा एक बार फिर से भाजपा के टिकट में मैदान में हैं. वहीं गठबंधन में यह सीट बीसएपी के पास है. बीएसपी से हाजी फजलुर्रहमान और कांग्रेस से इमरान मसूद मैदान में हैं.
सहारनपुर में 2,760 बूथों पर मतदान हो रहा है. 2,760 बूथों के लिए 11,040 कर्मचारी लगाए गए हैं. यहां पर कांग्रेस के इमरान मसूद, गठबंधन के हाजी फजलुर्रहमान और भाजपा के राघव लखनपाल समेत 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान के लिए 1,283 मतदान केंद्रों पर 2760 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.