सहारनपुर: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर के दौरे पर थे. इस दौरान वे नगर निगम सहारनपुर में स्मार्ट सिटी योजना के कंट्रोल रूम पहुंचे थे. गाड़ी से उतरते ही मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम, नगरायुक्त गजल भारद्वाज और अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने पुष्ट भेंट कर मुख्यमंत्री योगी का स्वागत किया, लेकिन जैसे ही आईसीसीसी की सीढ़ियों चढ़ने लगे तो सीएम योगी को महापौर की कमी महसूस हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा मेयर साहब कहां है? मुख्यमंत्री ने सीढ़ियों पर रुक कर निगम के मुख्य द्वार की ओर देखते हुए मेयर का इंतजार करना पड़ा. हालांकि 4-5 मिनट बाद महापौर संजीव वालिया वहां पहुंच गए. जहां उन्होंने काफिले में सबसे पीछे होने की बात कही.
गौरतलब है कि सीएम योगी ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के साथ आइसीसीसी का निरीक्षण किया. नगर निगम में स्मार्ट सिटी अध्यक्ष यानि मंडलायुक्त, नगरायुक्त द्वारा ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।. इसके बाद सीएम योगी के चेहरे पर अजीब सी परेशानी देखने को मिली. उनके स्वागत में नगर निगम के महापौर संजीव वालिया नहीं थे. आइसीसीसी की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए सीएम योगी अचानक रुक गए और मुख्य द्वार की ओर देखने लगे, जिसके चलते वहां मौजूद अधिकारियों की हवाइयां उड़ गई, लेकिन जैसे ही सीएम योगी ने पूछा कि 'मेयर साहब कहां हैं?' तब जाकर अधिकारियों की जान में जान आई. इस बीच उन्हें काबीना मंत्री बेबीरानी मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सैनी आदि आते हुए दिखाई दिए, लेकिन मेयर संजीव वालिया फिर नजर नहीं आए. इस पर उन्होंने फिर पूछा कि मेयर साहब कहां हैं? पार्टी नेताओं और अधिकारियों ने बताया कि मेयर साहब पीछे हैं और आ रहे हैं. इस पर उन्होंने अपने साथ आए अधिकारियों एवं नेताओं को कहा कि वे चले वह मेयर साहब को लेकर आ रहे हैं. काफी देर इंतजार के बाद भी जब मेयर संजीव वालिया नहीं पहुंचे तो अधिकारियों के कहने पर मुख्यमंत्री आईसीसीसी के लिए आगे बढ़ गए.
दरअसल, महापौर संजीव वालिया की गाड़ी सीएम के काफिले में सबसे पीछे रह गई थी. काफिला लंबा होने की वजह से उन्हें काफी पीछे ही उतरना पड़ा, जिसके चलते महापौर सीएम योगी से पहले नगर निगम नही पंहुच पाए. हालांकि 4-5 मिनट बाद महापौर सीएम योगी के पास पहुंच गए.
इसे भी पढे़ं- CM योगी कम्हरिया घाट पुल का करेंगे लोकार्पण, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे सफलता का मंत्र