ETV Bharat / state

उत्तराखंड की बेटी बिहार में सम्मानित, बेहट में हुआ स्वागत - पायल चौहान का हुआ स्वागत

राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखंड की बेटी पायल चौहान का सहारनपुर स्थित बेहट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पायल चौहान समाजसेवा के साथ ट्रैकिंग, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, योग शिविर आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

पायल चौहान का हुआ स्वागत.
पायल चौहान का हुआ स्वागत.
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:58 PM IST

सहारनपुर : राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखंड की बेटी पायल चौहान का शनिवार को सहारनपुर स्थित बेहट पहुंचने पर स्वागत किया गया. उत्तराखंड से समाजसेवी के तौर केवल पायल चौहान का चयन हुआ था. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित अन्य 32 युवाओं को भी राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार मिला है.

समाजसेवी पायल चौहान


कुल 32 युवाओं को किया गया पुरस्कृत

बेहट कस्बे के आनन्द बाग स्थित शेख गुलफाम के प्रतिष्ठान पर पहुंचीं उत्तराखंड के मलुकावाला विकासनगर निवासी पायल चौहान का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पायल चौहान ने बताया कि 3 फरवरी 2021 को सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के पांचवें स्थापना दिवस समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में समाजसेवा, सिनेमा, चिकित्सा, शोध एवं अनुसंधान आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 युवाओं को बिहार के छपरा जिले में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. इसी क्रम में पायल को भी पुरस्कृत किया गया है.

पायल चौहान का हुआ स्वागत.
पायल चौहान का हुआ स्वागत.

इन क्षेत्रों में सक्रिय हैं पायल

पायल चौहान समाजसेवा के साथ ट्रैकिंग, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, योग शिविर आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभातीं हैं. इस मौके पर पायल चौहान ने कहा कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं. लड़कियों को समाज में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेहट में जिस तरह से उनका स्वागत किया गया है, उसे वे कभी नहीं भुला पाएंगी.

सहारनपुर : राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखंड की बेटी पायल चौहान का शनिवार को सहारनपुर स्थित बेहट पहुंचने पर स्वागत किया गया. उत्तराखंड से समाजसेवी के तौर केवल पायल चौहान का चयन हुआ था. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित अन्य 32 युवाओं को भी राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार मिला है.

समाजसेवी पायल चौहान


कुल 32 युवाओं को किया गया पुरस्कृत

बेहट कस्बे के आनन्द बाग स्थित शेख गुलफाम के प्रतिष्ठान पर पहुंचीं उत्तराखंड के मलुकावाला विकासनगर निवासी पायल चौहान का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पायल चौहान ने बताया कि 3 फरवरी 2021 को सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के पांचवें स्थापना दिवस समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों में समाजसेवा, सिनेमा, चिकित्सा, शोध एवं अनुसंधान आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 32 युवाओं को बिहार के छपरा जिले में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. इसी क्रम में पायल को भी पुरस्कृत किया गया है.

पायल चौहान का हुआ स्वागत.
पायल चौहान का हुआ स्वागत.

इन क्षेत्रों में सक्रिय हैं पायल

पायल चौहान समाजसेवा के साथ ट्रैकिंग, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तिकरण, योग शिविर आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभातीं हैं. इस मौके पर पायल चौहान ने कहा कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती हैं. लड़कियों को समाज में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेहट में जिस तरह से उनका स्वागत किया गया है, उसे वे कभी नहीं भुला पाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.