सहारनपुर : यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को अपने 3 दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंची. सहारनपुर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले शर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल में बनाए गए 'सखी' वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया.
राज्यपाल के स्वागत के लिए वन स्टॉप सेंटर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था देखकर राज्यपाल ने उसकी तारीफ की. गौरतलब है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहारनपुर मंडल के 3 दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार की दोपहर 1.00 बजे राज्यपाल राजकीय विमान से सहारनपुर के सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पहुंची थीं.
सरसावा एयरफोर्स स्टेशन से वह कार से सर्किट हाउस तक गईं. सर्किट हाउस में उन्होंने अधिका्रयों के साथ 2.00 बजे बैठक की. बैठक में विकास कार्यो एवं जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद राज्यपाल 5.00 बजे जिला अस्पताल पहुंचीं. इसके बाद वह दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में आंगनबाड़ी कार्यक्रम में शामिल हुईं.
इसे पढ़ें- सड़क हादसा : गोरखपुर में अनियंत्रित वैन ने चार लोगों को रौंदा, सभी ने मौके पर तोड़ा दम