ETV Bharat / state

देवबंद जेलर पर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग, पेड़ के पीछे छिपकर बचाई जान - देवबंद उपकारागार में तैनात जेलर रीवन सिंह

जेलर ने कहा कि कोई उनकी हत्या कराना चाहता है. हालांकि उन्होंने किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश होने से भी इंकार किया. जेलर पर हुए हमले के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
देवबंद जेलर पर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग, पेड़ के पीछे छिपकर बचाई जान
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 4:32 PM IST

सहारनपुर. देवबंद उपकारागार के जेलर पर गुरुवार देर रात उस समय जानलेवा हमला हो गया जब वह खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. जेलर पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जेलर ने बमुश्किल पेड़ के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई जबकि जेल कर्मियों से घिरता देख बदमाश मौके से फरार हो गए. जेलर ने थाना देवबंद में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जेलर ने कहा कि कोई उनकी हत्या कराना चाहता है. हालांकि उन्होंने किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश होने से भी इंकार किया. जेलर पर हुए हमले के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देवबंद जेलर पर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग, पेड़ के पीछे छिपकर बचाई जान

गौरतलब है कि देवबंद उपकारागार में तैनात जेलर रीवन सिंह गुरुवार रात कारागार के बराबर में स्थित अपने सरकारी आवास में खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. जब वह जेल परिसर में टहल रहे थे. उसी दौरान परिसर की बाउंड्री वाल के पीछे से अचानक दो युवकों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही जेलर साहब ने वहां खड़े पेड़ के पीछे छिप कर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें : अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब के साथ पांच गिरफ्तार

उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन हथियारों से लैस द्वार पर तैनात संतरी और जेल वार्डन मौके की दौड़ पड़े। अपने को घिरता देख हमलावर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गए. बताया जाता है कि बेख़ौफ़ बदमाश जाते-जाते जेलर के साथ गाली गलौज के साथ धमकी देकर भी गए.

घटना के बाद जेलर ने इस बाबत देवबंद कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. मौके पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो 315 बोर के दो खाली खोखे बरामद हुए. जेलर रिवन सिंह का आरोप है कि किसी षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या की कोशिश की जा रही है.

इसलिए गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाए. एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा कि जेलर पर हमले की जांच कराई जा रही है. कई बिंदुओं पर जांच जारी है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द ही जेलर पर हमलावर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिए जाएंगे.

सहारनपुर. देवबंद उपकारागार के जेलर पर गुरुवार देर रात उस समय जानलेवा हमला हो गया जब वह खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. जेलर पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जेलर ने बमुश्किल पेड़ के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई जबकि जेल कर्मियों से घिरता देख बदमाश मौके से फरार हो गए. जेलर ने थाना देवबंद में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जेलर ने कहा कि कोई उनकी हत्या कराना चाहता है. हालांकि उन्होंने किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश होने से भी इंकार किया. जेलर पर हुए हमले के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देवबंद जेलर पर अज्ञात युवकों ने की फायरिंग, पेड़ के पीछे छिपकर बचाई जान

गौरतलब है कि देवबंद उपकारागार में तैनात जेलर रीवन सिंह गुरुवार रात कारागार के बराबर में स्थित अपने सरकारी आवास में खाना खाने के बाद टहलने निकले थे. जब वह जेल परिसर में टहल रहे थे. उसी दौरान परिसर की बाउंड्री वाल के पीछे से अचानक दो युवकों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही जेलर साहब ने वहां खड़े पेड़ के पीछे छिप कर अपनी जान बचाई.

यह भी पढ़ें : अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब के साथ पांच गिरफ्तार

उधर, फायरिंग की आवाज सुनकर जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन हथियारों से लैस द्वार पर तैनात संतरी और जेल वार्डन मौके की दौड़ पड़े। अपने को घिरता देख हमलावर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गए. बताया जाता है कि बेख़ौफ़ बदमाश जाते-जाते जेलर के साथ गाली गलौज के साथ धमकी देकर भी गए.

घटना के बाद जेलर ने इस बाबत देवबंद कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. मौके पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो 315 बोर के दो खाली खोखे बरामद हुए. जेलर रिवन सिंह का आरोप है कि किसी षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या की कोशिश की जा रही है.

इसलिए गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाए. एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा कि जेलर पर हमले की जांच कराई जा रही है. कई बिंदुओं पर जांच जारी है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जल्द ही जेलर पर हमलावर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.