सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उपचुनाव के प्रचार के लिए गंगोह विधानसभा क्षेत्र के कस्बा नानौता पहुंचे. इस दौरान मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने ईटीवी से बातचीत में न सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनाई, बल्कि कई सवालों पर कॉमेडी भी करने लगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगोह में उपचुनाव चल रहा है, इसलिए वह दो बार आए हैं. विपक्षी दलों के नेता भी तो चुनाव प्रचार करने बाहर से आए हुए हैं और चुनाव नहीं होता तो शायद नहीं आते. सब अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यूपी की सभी 11 सीटों पर बीजेपी उपचुनाव 100 प्रतिशत जीत रही है. कहीं भी कोई मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा है.
इसे भी पढ़ें- CM योगी का आज यूपी के 3 जिलों में दौरा, करेंगे चुनावी सभा
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद इस मामले को बीजेपी उपचुनाव में भुना रही है, इस सवाल पर भी केंद्रीय मंत्री कॉमेडियन बन गए और बोले कि जब अनुच्छेद 370 हमने हटाई है तो हम ही कहेंगे. इससे किसी को भी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस हटाती तो कांग्रेस के नेता कहते. 70 साल सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस इसे नहीं हटा पाई.
संजीव बालियान ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है. देश हित मे बड़ा फैसला लेने की कांग्रेस में हिम्मत नहीं है. कांग्रेस के 400 सांसद रहे है, लेकिन इसे हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई क्योंकि अनुच्छेद 370 को लगाने वाली भी कांग्रेस ही है.