ETV Bharat / state

लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - यूपी हिंदी न्यूज

सहारनपुर पुलिस के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ठग गिरोह का पर्दाफाश
ठग गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:27 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक कार, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चेक बुक भी बरामद की है.

पूरा मामला

मामला कुतुबशेर थाना इलाके का है, जहां के निवासी शुभम के साथ लोन के नाम पर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी की थी. आर्थिक तंगी से परेशान होकर शुभम ने आत्महत्या कर ली थी. शुभम के पिता ने कुतुबशेर थाने में इस बाबत मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने सजगता दिखाते हुए लोन देने के नाम पर जालसाजी करने वाले गिरोह का भांड़ाफोड़ कर दिया.

कॉल रिकॉर्डिंग से मिले अहम सुराग

पुलिस ने कुलदीप पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम सिंसायी थाना हासी जिला हिसार हरियाणा और रवि कुमार पुत्र प्रकाश निवासी कस्बा व थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की फोन कॉल रिकॉर्डिंग से इनके लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा हो गया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 25 दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा शुभम नाम के एक व्यक्ति से फोन कॉल के माध्यम से ठगी की गई थी. जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली थी, जिसकी तहरीर थाना कुतुबशेर क्षेत्र में दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच की तो कई अहम सुराग हाथ लगे. लोगों को लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक पूरा गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी है.

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस ने लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. दोनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक कार, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चेक बुक भी बरामद की है.

पूरा मामला

मामला कुतुबशेर थाना इलाके का है, जहां के निवासी शुभम के साथ लोन के नाम पर कुछ लोगों ने धोखाधड़ी की थी. आर्थिक तंगी से परेशान होकर शुभम ने आत्महत्या कर ली थी. शुभम के पिता ने कुतुबशेर थाने में इस बाबत मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने सजगता दिखाते हुए लोन देने के नाम पर जालसाजी करने वाले गिरोह का भांड़ाफोड़ कर दिया.

कॉल रिकॉर्डिंग से मिले अहम सुराग

पुलिस ने कुलदीप पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम सिंसायी थाना हासी जिला हिसार हरियाणा और रवि कुमार पुत्र प्रकाश निवासी कस्बा व थाना असन्ध जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की फोन कॉल रिकॉर्डिंग से इनके लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा हो गया है. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.

गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 25 दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा शुभम नाम के एक व्यक्ति से फोन कॉल के माध्यम से ठगी की गई थी. जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली थी, जिसकी तहरीर थाना कुतुबशेर क्षेत्र में दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच की तो कई अहम सुराग हाथ लगे. लोगों को लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक पूरा गिरोह सक्रिय है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.