सहारनपुर : जिले के नानौत थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर कार और मैक्स वाहन के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में दो एक कांसटेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक कांस्टेबल जिले के देहात कोतवाली में तैनात था. वहीं हादसे के बाद मैक्स चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क हादसे में दो की मौत
- जिले में कार और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत में कांस्टेबल सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
- जबकि एक व्यक्ति की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
- पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
- मौके से मैक्स चालक घटना के बाद से फरार हो गया है.
- दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
- बताया जा रहा है कि कार का एक्सएल टूटने से ये हादसा हुआ है.
नानौता थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना को लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कांस्टेबल राहुल जो कि कोतवाली देहात में तैनात था, किसी कार्यक्रम के बाद जब ये लोग वापस लौट रहे थे, लेकिन जंधेड़ी फाटक के पास दुर्घटना में कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई है, इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. कांस्टेबल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.