सहारनपुर : जिले के कोतवाली बेहट पुलिस और एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. शाकुम्भरी रोड पर हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 20 लाख रुपये की कीमत की स्मैक और हथियार बरामद हुए है. बदमाश पिकअप में नशीले पदार्थ रख कर तस्करी के लिए ले जा रहे थे.
कोतवाली बेहट के एसएसआई अजय कुमार को सुचना मिली कि दो लोग एक पिकअप में सवार होकर भारी मात्रा में स्मैक ले जा रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस शाकुम्भरी रोड पर जा पहुंची. पुलिस को आता देख पिकअप में सवार बदमाशों ने गाड़ी को चड्ढा फार्म की ओर मोड़ लिया. चड्ढा फार्म मे गाड़ी छोड़ बदमाश भागने लगे इस बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया.
![मौके पर पुलिस टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sha-01-encounter-vis-byte-10017_16062021181710_1606f_1623847630_402.jpg)
इसे भी पढ़ें- मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाशों के पास से करीब 20 लाख रुपये की कीमत की स्मैक और हथियार बरामद हुई है. खबर लगते ही एसपी सिटी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि पुलिस बदमाशों की कुंडली खंगालने में जुटी है. घायल बदमाश का नाम दिलदार बताया जा रहा है. वहीं दूसरे बदमाश का नाम जहीर है.