सहारनपुर : जनपद के थाना देहात कोतवाली इलाके में उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई, जब बेहट रोड स्थित टायर के एक गोदाम में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि हादसे के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कहा जा रहा है कि आग की इस घटना से गोदाम में रखे लाखों रुपए के टायर जलकर खाक हो गए.
बता दें कि बेहट रोड पर थाना देहात कोतवाली इलाके के गांव महेश्वरी के पास राणा एंटरप्राइज का पुराने टायरों का गोदाम है. यहां इन टायरों को जलाकर तेल बनाया जाता है. गुरुवार की शाम अचानक टायरों के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि लाखों रुपये के पुराने तैयार धूं धूं करके जल गए. आसमान में धुंए का काला गुबार बन गया.
आग की तेज लपटों को देखकर राहगीरों एवं ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था. हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया.