ETV Bharat / state

सहारनपुर में नकली नोटों के साथ पति और पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

सहारनपुर पुलिस ने नकली नोटों के धंधे का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:34 PM IST

सहारनपुर बेहट: मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने सिद्धपीठ श्री मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर में प्रसाद खरीद रहे पति पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 82 हजार रुपए के नकली नोट, कार, एक प्रिंटर व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

पुलिस अधीक्षक देहात सागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिद्धपीठ श्री मां शाकंभरी देवी मेले में एक महिला सहित तीन लोग नकली नोट को चलाने के उद्देश्य से बाबा भूरादेव मंदिर के पास खड़े हैं.

सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अतिरिक्त निरीक्षक क्षितिज कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार, असगर अली, हेड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल शौकिन, महिला कांस्टेबल रेशू तोमर व कविता को लगाया गया.

पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो तीनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया. उनके पास से 82 हजार रुपए के नकली नोट, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम सोमपाल, रवि व किरन पत्नी रवि बताया. पकड़े गए तीनों जालसाजों की निशानदेही पर एक कार व प्रिंटर बरामद किया गया. तीनों के खिलाफ पुलिस ने लिखापढ़ी कर कोर्ट में पेश किया. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़े गए तीनों जालसाज काफी समय से नकली नोटों को चलाने के कार्य में संलिप्त हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक काे लेकर बांदा से गुजरा यूपी पुलिस का काफिला, 40 मिनट में पहुंचेगा चित्रकूट

सहारनपुर बेहट: मिर्जापुर कोतवाली पुलिस ने सिद्धपीठ श्री मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर में प्रसाद खरीद रहे पति पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से 82 हजार रुपए के नकली नोट, कार, एक प्रिंटर व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है.

पुलिस अधीक्षक देहात सागर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिद्धपीठ श्री मां शाकंभरी देवी मेले में एक महिला सहित तीन लोग नकली नोट को चलाने के उद्देश्य से बाबा भूरादेव मंदिर के पास खड़े हैं.

सूचना मिलते ही मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अतिरिक्त निरीक्षक क्षितिज कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार, असगर अली, हेड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल शौकिन, महिला कांस्टेबल रेशू तोमर व कविता को लगाया गया.

पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो तीनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया. उनके पास से 82 हजार रुपए के नकली नोट, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम सोमपाल, रवि व किरन पत्नी रवि बताया. पकड़े गए तीनों जालसाजों की निशानदेही पर एक कार व प्रिंटर बरामद किया गया. तीनों के खिलाफ पुलिस ने लिखापढ़ी कर कोर्ट में पेश किया. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़े गए तीनों जालसाज काफी समय से नकली नोटों को चलाने के कार्य में संलिप्त हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक काे लेकर बांदा से गुजरा यूपी पुलिस का काफिला, 40 मिनट में पहुंचेगा चित्रकूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.