सहारनपुर: नगर पालिका परिषद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में तीन नामित सभासद शपथ ग्रहण नहीं कर सके. तीनों सभासदों ने नगरपालिका पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नगरपालिका की लापरवाही के चलते वह शपथ नहीं ले सके हैं. बता दें कि नगर के पांच नामित सभासदों में से केवल दो ने शपथ ग्रहण किया.
देवबन्द नगर में मंगलवार को नगरपालिका परिषद के कार्यालय में शासन द्वारा नामित सभासदों को शपथ दिलाने के लिये शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. सरकार द्वारा नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से देवबन्द नगरपालिका में पांच सभासद नामित किये गए हैं. मौजूदा नगर अध्यक्ष और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं, लेकिन इस शपथ समारोह में केवल दो सभासदों ने ही शपथ ग्रहण की. महिला जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष सहित तीन सभासद शपथ ग्रहण नहीं कर सके.
जब इस बारे में हमने भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें नगर पालिका द्वारा समय से सूचना नहीं दी गयी थी. शपथ ग्रहण वाले दिन ही उन्हें दस बजे फोन करके बारह बजे शपथ ग्रहण करने के लिए बुलाया गया. उन्होंने बताया कि वह सुबह ही बाहर जा चुके थे, जिस कारण वह शपथ ग्रहण नहीं कर सके.
उन्होंने कहा कि नगरपालिका को उन्हें एक दिन पहले सूचना देनी थी, जिसमें नगरपालिका की बड़ी लापरवाही रही. उन्होंने नगर में इन नेताओं के शपथ न लेने के लिए इनका बड़े पदों पर रहना बताया गया है. इस कारण इन लोगों ने खुद शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाई है.