सहारनपुर: जिले की पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने जमीन दिखाकर फर्जी बैनामा करने वाले तीन शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जालसाज न सिर्फ किसी भी किसान की जमीन को अपनी बताते थे, बल्कि ग्राहकों को जमीन का सौदा कर बेच भी देते थे. इतना ही नहीं जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर ग्राहक के नाम फर्जी बैनामा कर मोटी रकम वसूल लेते थे. हाल ही में जालसाजों ने एक किसान की जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया था.
थाना देहात कोतवाली इलाके के दाबकी गुर्जर गांव में जालसाजों के गिरोह ने एक किसान के नाम के फर्जी दस्तावेज बनवा कर उसकी 34 बीघा जमीन का सौदा कर दिया. पीड़ित किसान को जब जमीन के सौदे के बारे में पता चला तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में पीड़ित किसान ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई और जालसाजों के खिलाफ कार्रावाई की मांग की. किसान के साथ हुई जालसाजी की घटना को एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाली देहात पुलिस को मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए.
एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली देहात पुलिस ने जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी. पुलिस ने बुधवार को गिरोह के तीन सदस्यों अरविन्द गौतम पुत्र बलजीत, गोवर्धन पुत्र हरिसिंह, श्रवण पुत्र कंवरपाल को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से एक फर्जी इकरार नामा रसीद, पासबुक एक फर्जी पैन कार्ड, फर्जी आधार कार्ड व पटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद की है.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जालसाजों का यह गिरोह किसानों की जमीन को अपनी बता कर ग्राहक को दिखाते थे. ग्राहक के जमीन पसंद आने पर ये लोग जमीन के असली मालिक के नाम से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और जमीन के फर्जी दस्तावेज बना लेते थे. जिनके आधार पर यह गिरोह किसान की जमीन का न सिर्फ इकरारनामा कराता था, बल्कि असली किसान की जगह दूसरे किसान को खड़ा कर जमीन का बैनामा भी करा देते थे. जालसाजों का यह गिरोह करीब 2 साल से कई किसानों की जमीन का सौदा कर चुका था. तीनो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं: मृतक को जीवित दिखा कराया डेढ़ करोड़ का बैनामा, 5 लोगो पर मुकदमा दर्ज