सहारनपुर: मामला थाना गंगोह क्षेत्र के शेरमऊ गांव का है. यहां मुखबिर की सूचना पर थाना गंगोह पुलिस ने शेरमऊ के जंगल में चल रही अवैध शराब बनाने की भट्टी पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लीटर कच्ची शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण, शराब भट्ठी और हजारों लीटर लहन बरामद किया. हालांकि पुलिस ने जंगल में ही लहन को नष्ट कर दिया. आपको बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा बीमार हो गए थे.
जानें क्या है पूरा मामला-
- फरवरी महीने में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा बीमार हो गए थे.
- इसके बाद योगी सरकार ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए थे.
- इसी क्रम में थाना गंगोह क्षेत्र के गांव शेरमऊ में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल में छापेमारी की.
- कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को कच्ची शराब की भट्ठी चलाते रंगे हाथ पकड़ लिया.
- पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में लहन और सैकड़ों लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
- पकड़े गए अभियुक्तों के पास से गैस सिलेंडर, लहन, दो भट्ठियां, दो ड्रम समेत शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
- पुलिस ने लहन को जंगल में ही नष्ट कर दिया है.
- गंगोह पुलिस ने तीनों युवकों को संबंधित धाराओं में मुदकमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
- सीओ रामचरण का कहना है कि कहीं पर भी कोई अवैध काम किसी को नहीं करने दिया जाएगा.