सहारनपुर: चोरों ने भगवान का घर भी नहीं छोड़ा. चोर ने गुरुद्वारे के दानपात्र से चोर ने चोरी की कोशिश की. उसने गुरुद्वारे में रखे शस्त्रों से दानपेटी को तोड़ने का प्रयास किया. चोरी की पूरी वारदात गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई. इस वारदात से सिख समाज में रोष. वारदात थाना देवबंद कोतवाली के रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब की है.
ऐसे की वारदात
देवबंद नगर के रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब के दरबार हाॅल में एक चोर घुस आया. इसके बाद चोर दरवाजा बंद कर वहां रखे दानपात्र को तोड़ने की कोशिश करने लगा. चोर ने वहां रखे शस्त्रों से भी दानपात्र का ताला तोड़ने की कोशिश की. इसी दौरान वहां एक महिला श्रद्धालु आ गई और चोर वहां से भाग निकला. चोरी की पूरी वारदात गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सिख संगत में रोष
चोरी की कोशिश की जानकारी मिलने पर सिख संगतों में रोष फैल गया. गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में संगत जाम हो गई. बाद में गुूरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार, सरदार दिलबाग सिंह, गुरजोत सिंह सेठी, डॉ. गुरदीप सिंह सोढी, बलदीप सिंह, श्याम लाल भारती, बालेंद्र सिंह आदि सीसीटीवी फुटेज और तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे. सभी ने इंस्पेक्टर को फुटेज दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की. सीसीटीवी और तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।