सहारनपुर: बेहट कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चार दिन पहले हुई चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चोर से पुलिस ने एक बाइक, 3 लाख 50 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात और एक देशी तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौहड़पुर कलां निवासी धीरसिंह के घर में घुसकर चार दिन पहले एक चोर ने अलमारी का ताला तोड़ 6 लाख रुपये, दो लाख के जेवरात चोरी कर लिए थे. इतनी बड़ी हुई चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था.
इसे भी पढ़े-चंदौली में नाबालिग से दुष्कर्म, दोषी को 20 साल कैद की सज़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम को बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम फतेहपुर के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तो वहां पहले से खड़ा एक व्यक्ति भागने लगा. जिसका पीछा कर पुलिसकर्मियों ने उसे दबौच लिया. युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, कारतूस बरामद हुए. तमंचा बरामद होने पर पुलिस ने युवक से कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने अपना नाम शहजाद उर्फ़ छोटा पुत्र अब्बास निवासी ग्राम पाजरायपुर थाना कोतवाली बेहट बताया. पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर एक चोरी की बाइक, 3 लाख 50 हजार रुपये और चोरी किए जेवरात बरामद किए है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति शातिर किस्म का चोर है. पहले में भी वह चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का संगीन धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया हैं.
यह भी पढ़े-Murder In Kushinagar: संपत्ति के लालच में भाई ने बहन को दिनदहाड़े धारदार हथियार से काट डाला