सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022(Assembly Election 2022) का बिगुल बज चुका है. सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं. जहां प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं कई जगहों पर बीजेपी विधायकों एवं प्रत्याशियों का विरोध भी हो रहा है. ऐसी ही तस्वीरें सहारनपुर के देवबंद विधानसभा क्षेत्र से सामने आई हैं. जहां बीजेपी विधायक एवं प्रत्याशी बृजेश सिंह रावत (BJP MLA Brijesh Singh Rawat) का न सिर्फ बहिष्कार किया जा रहा है. बल्कि उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
खास बात ये है कि गांव रणखंडी में बीजेपी विधायक का विरोध उन्ही के समाज के लोग कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक रहते बृजेश सिंह रावत ने न तो गांव में कोई काम कराया है और न ही ग्रामीणों की सुनवाई की है. इतना ही नही अपने घर बुलाकर अपमान भी किया है.
हाथों में बैनर लेकर गांव की सड़कों पर घूम रहे ये युवक कोई और नही बल्कि बीजेपी विधायक बृजेश सिंह रावत की बिरादरी से हैं. बैनर पर बृजेश विधायक मुर्दाबाद लिखा हुआ है. ग्रामीणों की अनदेखी करने और विकास कार्य नहीं कराने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बृजेश विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. बीजेपी विधायक की गांव रणखण्डी में घुसने पर रोक लगाई गई है. ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप