सहारनपुर: जिले में सीएम योगी की नामांकन रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंच के ऊपर लगा शामियाना अचानक नीचे गिर गया. मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय नेताओं ने शामियाने को समेट कर एक किनारे कर दिया. हालांकि इस दौरान करीब पांच मिनट तक मंच पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
दरअसल सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहट विधानसभा क्षेत्र में मां शाकुंभरी देवी के दर्शन कर नागलमाफी गांव में नामांकन रैली को संबोधित किया. सीएम योगी ने जब मंच पर अपना भाषण शुरू किया तो अचानक तेज हवा चलने लगी, जिसके चलते शामियाना फटकर गिर गया, जिससे मंच पर अफरा-तफरी मच गई.
आनन-फानन में मंच में मौजूदसुरक्षा कर्मियों और स्थानीय नेताओं ने शामियाने को समेट कर किनारे कर दिया. हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. मंच पर लगे शामियाने पर कोई भारी चीज या पाइप नहीं लगी थी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.