सहारनपुर: जिले के बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों का काम एक चतुर्थ श्रेणी का स्वीपर कर रहा है. ये स्वीपर मरीजों की चोट की सफाई करना, उनको टांके लगाना और पट्टी करने से लेकर अस्पताल की चौकीदारी और सफाई का काम करता है. अस्पताल के इमरजेंसी में आने वाले घायल मरीजों की चोट की सफाई करने के बाद उनके घावों पर टांके भी लगाता है और ड्रेसिंग भी करता है. इतना ही नहीं जब अस्पताल का चौकीदार छुट्टी पर होता है, तो वह अस्पताल की चौकीदारी भी करता है.
सफाई कर्मचारी ने दी जानकारी
सफाई कर्मचारी मांगेराम ने खुद बताया कि वह अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण यह सब कार्य करता है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर नितिन का कहना है कि स्टाफ की कमी के कारण कभी-कभी कर्मचारी चौकीदारी के साथ ही मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाने में मदद करता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहट में ऐसा नहीं है कि स्टाफ की बहुत ज्यादा कमी है. यहां पर इस समय तीन चिकित्सक, संविदा पर दो चिकित्सक, चार स्टाफ नर्स, एक वार्ड ब्याय और संविदा पर एक स्वीपर तैनात हैं. इतना स्टाफ होने के बावजूद एक स्वीपर से घायल मरीजों की चोटों की पट्टी और ड्रेसिंग कराई जा रही है.