सहारनपुर: जिले के मेडिकल कॉलेज में अनुशासनहीनता के चलते 74 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल 2016-2017 बेच के छात्रों ने रिजल्ट आने की खुशी को लेकर कॉलेज में बियर पार्टी की. छात्रों को 3 महीने के लिए निलंबित किया गया है. साथ ही दो-दो हजार का जुर्माना भी लगाया गया है.
मेडिकल कॉलेज में बियर पार्टी
- शेखुल हिन्द मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज रैगिंग के लिए लगातार सुर्खियों में बना रहता है.
- इस बार मामला रैगिंग का नहीं बल्कि अनुशासनहीनता का है.
- छात्रों ने परीक्षा परिणामऔर बर्थडे पर बीयर पार्टी का आयोजन किया.
- छात्रों ने बियर पार्टी कर जमकर हुड़दंग मचाया.
- हुड़दंग मचाने के बाद छात्र कॉलेज की पानी की टंकी पर चढ़ गए.
- जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने 74 छात्रों पर अर्थदंड, जुर्माना और निलंबन की कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी, कहा- बेगुनाहों पर दर्ज मुकदमे वापस हों
कुछ छात्रों ने रिजल्ट परिणाम और बर्थडे पार्टी का आयेजन किया . जिसमें उन्होंने काफी हुड़दंग मचाया. जिसमें 2016 व 2017 बैच के छात्र शामिल है. वहीं छात्रों के पास पार्टी करने की कोई भी परमिशन नहीं थी.
-अरविंद त्रिवेदी , प्रिंसिपल