ETV Bharat / state

Saharanpur में दो पक्षों में पथराव, 4 महिलाओं समेत 12 लोग घायल - सहारनपुर में मारपीट

सहारनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Stone pelting in Saharanpur
Stone pelting in Saharanpur
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:34 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:38 AM IST

सहारनपुरः जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस्माइलपुर अम्बेहटा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें 4 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि बेहट कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर अम्बेहटा में दो पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में लाठी डंडे चले और पथराव हुआ. इसमें एक पक्ष के अंकित, नितिन पुत्रगण रमेश, रचना पत्नी बालेश, सीलो पत्नी रमेश, काका पुत्र बनवारी, रानी पत्नी सुरेश और रमेश पुत्र बनवारी तथा दूसरे पक्ष के अमित पुत्र सलेखचंद, वंश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, विक्की पुत्र रणवीर व नैना पत्नी सतीश कुमार घायल हो गए.

बेहट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वारदात की सूचना पर मय फोर्स मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आ गई है. मामले की जांच की जा रही हैं. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कौमी एकता की मिसाल इस मजार पर हिंदू-मुस्लिमों ने खूब खेली होली, टूटे जाति-धर्म के बंधन

वहीं, जिले के कस्बा देवबंद में बुधवार को रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गयी. इस दौरान विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित पक्ष ने थाना देवबंद कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई. वहीं, एसपी देहात सागर जैन ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच के बाद विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः बागपत में घर से बुलाकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शव उठाने को लेकर पुलिस और परिजनों में नोकझोंक

सहारनपुरः जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इस्माइलपुर अम्बेहटा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसमें 4 महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि बेहट कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर अम्बेहटा में दो पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पुरानी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में लाठी डंडे चले और पथराव हुआ. इसमें एक पक्ष के अंकित, नितिन पुत्रगण रमेश, रचना पत्नी बालेश, सीलो पत्नी रमेश, काका पुत्र बनवारी, रानी पत्नी सुरेश और रमेश पुत्र बनवारी तथा दूसरे पक्ष के अमित पुत्र सलेखचंद, वंश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, विक्की पुत्र रणवीर व नैना पत्नी सतीश कुमार घायल हो गए.

बेहट कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वारदात की सूचना पर मय फोर्स मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. दोनों पक्षों की ओर से तहरीर आ गई है. मामले की जांच की जा रही हैं. दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कौमी एकता की मिसाल इस मजार पर हिंदू-मुस्लिमों ने खूब खेली होली, टूटे जाति-धर्म के बंधन

वहीं, जिले के कस्बा देवबंद में बुधवार को रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गयी. इस दौरान विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित पक्ष ने थाना देवबंद कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई. वहीं, एसपी देहात सागर जैन ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच के बाद विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः बागपत में घर से बुलाकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शव उठाने को लेकर पुलिस और परिजनों में नोकझोंक

Last Updated : Mar 9, 2023, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.