सहारनपुर : देवबंद कोतवाली क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी सौतेली मां को मौत के घाट उतार दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर आए पड़ोसियों ने जब जाकर देखा, तो कलयुगी बेटा अपनी सौतेली मां को घसीटते हुए ले जा रहा था. पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.
घटना मोहल्ला पठानपुरा बेरिया की है. यहां तनवीर अपनी दूसरी बीवी हुमा उर्फ तबस्सुम के साथ रहता था. शुक्रवार को जब तनवीर की पहली पत्नी का बेटा अपनी सौतेली मां के घर पर आया, तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ी की कलयुगी बेटे ने पास रखी चारपाई के पाए से सौतेली मां को मौत के घाट उतार दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है. बेटे द्वारा की गई सौतेली मां की हत्या के मामले में सीओ देवबंद अजय शर्मा ने बताया की घरेलू विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्यवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.