सहारनपुर: जिले में एसएसपी ने अलविदा जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम समुदाय से अपील की है. उन्होंने कहा सभी मुस्लिम समाज के लोग घरों में ही रहकर अलविदा जुमे की नमाज को अदा करें. साथ ही मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अफवाहों पर ध्यान न दें और आसपास के लोगों को भी घर पर ही नमाज पढ़ने की सलाह दें.
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन-4 चल रहा है तो वहीं अलविदा जुमे की नमाज और ईद का त्यौहार नजदीक है. इसको लेकर सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने शहर के मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोविड-19 के चलते अलविदा जुमे की नमाज को अपने घरों में रहकर ही अदा करें.
लोगों से ये अपील भी की गई है कि अपने आसपास रह रहे लोगों को भी घरों में ही नमाज पढ़ने की सलाह दें. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि मस्जिदों और अन्य किसी भी स्थानों पर नमाज पढ़ने की किसी को भी परमिशन नहीं है.
ये भी पढ़ें- सहारनपुर: सऊदी से वायरल फतवे को देवबंदी उलेमाओं ने नकारा