ETV Bharat / state

Municipal Elections 2023 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर में किया रोड शो, भाजपा को लेकर कही यह बात - सहारनपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

यूपी के सहारनपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर निकाय चुनाव को लेकर रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 9:21 PM IST

देखें पूरी खबर

सहारनपुर : इन दिनों एक ओर जहां बिन मौसम बारिश से तापमान में गिरावट होने से मौसम ठंडा है, वहीं निकाय चुनाव के चलते चुनावी माहौल गर्म है. प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव का प्रचार मंगलवार की शाम होते ही थम गया. अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी दलों के नेताओं ने एड़ी चोटी का पसीना बहा दिया. ऐसे में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी भी कहां पीछे रहने वाली थी. मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर पहुंचकर न सिर्फ रोड शो किया, बल्कि मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की. रोड शो के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर भड़ास निकालते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उनके साथ आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने भी बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की.

बता दें कि सहारनपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान होना है. मंगलवार की शाम होते ही चुनाव प्रचार का पहिया थम गया है. प्रथम चरण के प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर में अपने प्रत्याशी के लिए न सिर्फ चुनाव प्रचार किया, बल्कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रोड शो भी किया. अखिलेश यादव ने थाना कुतुबशेर, रेच का पुल, राघडो का पुल, बंजारों का पुल, कम्बोह का पुल, पिलखनतला, रायवाला, गोल कोठी, तक रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ सहारनपुर देहात से सपा विधायक आशु मलिक और उनके भाई मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक समेत स्थानीय नेता मौजूद रहे. जगह-जगह सपा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी विकास की बात नहीं करती है, वह केवल तमंचे की बात करती है. हर बात में वह तमंचा का जिक्र कर देते हैं या फिर हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि सहारनपुर से गठबंधन के प्रत्याशी नूर हसन मलिक को भारी मतों से जिताएं, वह सहारनपुर का विकास करेंगे. स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी बनाएंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा का लक्ष्य भाजपा को हराना नहीं बल्कि सपा को जीतने से रोकना है. भारतीय जनता पार्टी केवल नफरत फैलाने का काम करती है. यूपी में स्मार्ट सिटी का सिर्फ नाम ही है. शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर अरबों रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में अपने ऊपर दर्ज मामलों को सीएम खत्म न कराते तो चार्जशीट की फेहरिस्त बहुत लंबी होती.'


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता से नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार छह वर्षों में सपा सरकार के कार्यों को ही पूरा नहीं करा पाई है. आज जो बिजली मिलती है, उसके लिए सपा सरकार ने काम किया था.'

यह भी पढ़ें : पांच टास्क पूरा करने के नाम पर इन्वेस्ट किए 22 लाख रुपये, ठगों ने दिए महज तीन हजार

देखें पूरी खबर

सहारनपुर : इन दिनों एक ओर जहां बिन मौसम बारिश से तापमान में गिरावट होने से मौसम ठंडा है, वहीं निकाय चुनाव के चलते चुनावी माहौल गर्म है. प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव का प्रचार मंगलवार की शाम होते ही थम गया. अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सभी दलों के नेताओं ने एड़ी चोटी का पसीना बहा दिया. ऐसे में अपने प्रत्याशी की जीत के लिए समाजवादी पार्टी भी कहां पीछे रहने वाली थी. मंगलवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर पहुंचकर न सिर्फ रोड शो किया, बल्कि मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की. रोड शो के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर भड़ास निकालते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उनके साथ आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने भी बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की.

बता दें कि सहारनपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 4 मई को मतदान होना है. मंगलवार की शाम होते ही चुनाव प्रचार का पहिया थम गया है. प्रथम चरण के प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहारनपुर में अपने प्रत्याशी के लिए न सिर्फ चुनाव प्रचार किया, बल्कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रोड शो भी किया. अखिलेश यादव ने थाना कुतुबशेर, रेच का पुल, राघडो का पुल, बंजारों का पुल, कम्बोह का पुल, पिलखनतला, रायवाला, गोल कोठी, तक रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ सहारनपुर देहात से सपा विधायक आशु मलिक और उनके भाई मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक समेत स्थानीय नेता मौजूद रहे. जगह-जगह सपा अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी विकास की बात नहीं करती है, वह केवल तमंचे की बात करती है. हर बात में वह तमंचा का जिक्र कर देते हैं या फिर हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि सहारनपुर से गठबंधन के प्रत्याशी नूर हसन मलिक को भारी मतों से जिताएं, वह सहारनपुर का विकास करेंगे. स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी बनाएंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा का लक्ष्य भाजपा को हराना नहीं बल्कि सपा को जीतने से रोकना है. भारतीय जनता पार्टी केवल नफरत फैलाने का काम करती है. यूपी में स्मार्ट सिटी का सिर्फ नाम ही है. शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर अरबों रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर में अपने ऊपर दर्ज मामलों को सीएम खत्म न कराते तो चार्जशीट की फेहरिस्त बहुत लंबी होती.'


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता से नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार छह वर्षों में सपा सरकार के कार्यों को ही पूरा नहीं करा पाई है. आज जो बिजली मिलती है, उसके लिए सपा सरकार ने काम किया था.'

यह भी पढ़ें : पांच टास्क पूरा करने के नाम पर इन्वेस्ट किए 22 लाख रुपये, ठगों ने दिए महज तीन हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.