सहारनपुर: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. थाना फतेहपुर पुलिस और अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. लाॅकडाउन में छूट मिलने के बाद एक के बाद एक नए गैंग सक्रिय हो रहे हैं. वहीं पुलिस की नजर भी इन पर पल पल बनी है, जिसके चलते लगातार इनकी कमर तोड़ी जा रही है.
पुलिस प्रशासन द्वारा इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी गैंगस्टर या वांटेड जो पहले भी जेल जा चुके हैं किसी भी तरह से अपराधिक एक्टिविटी में ना आए. साथ ही किसी भी घटना को अंजाम न दे पाए. इसी के अंतर्गत पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ धरपकड़ अभियान भी चलाया हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना फतेहपुर पुलिस व अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पोलो टेक्निकल कॉलेज कस्बा छुटमलपुर के पास छह अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्तों को पास से 1 देसी पिस्टल, 4 अवैध तमंचे और 07 जिंदा कारतूस, बीस हजार रुपये और चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद हुआ है.