सहारनपुर : 8 फरवरी से शुरू हुआ जहरीली शराब कांड मौत बनकर आई और सैकड़ों जिंदगियों को निगल गई. सबसे ज्यादा मौत देहात विधान सभा इलाके के गांव कोलकी और उमाही में हुई. कोलकी क्षेत्र में 18 और उमाही में 14 लोगों समेत विभिन गांव में कुल 68 लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई, जबकि 69 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जहरीली शराब मामले में अब एसआईटी की टीम जांच कर रही है.
इसके बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन आंकड़े-आंकड़े खेल रहा है. जिला प्रशासन की सुई कुल 36 मौत के आंकड़े पर अटकी हुई है. जहरीली शराब मामले में अब एसआईटी की टीम जांच कर रही है. जांच में शराब पीड़ित परिवारों से पूछताछ कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दे रही है. पूर्व बसपा विधायक जगपाल सिंह ने बताया कि सहारनपुर देहात विधान सभा इलाके में कुल 68 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है.
रुड़की सहारनपुर जिले में 8 फरवरी से शुरू हुआ शराब का तांडव लगातार 130 जिंदगियों को मौत में बदल गया. इसके बाद दोनों जिलों के प्रशासन मौत के आंकड़े को 36-36 बता रहे हैं. शराब कांड की जांच के लिए अब एसआइटी टीम इंचार्ज संजय सिंघल, मंडलायुक्त सीपी त्रिपाठी, आइजी शरद सचान के साथ शराब पीडित गांव पहुंचे हैं. एसआईटी टीम ने प्राथमिक विद्यालय में पीड़ितों के परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान कलमबंद किए.
जांच कर रही एसआईटी की टीम ने मीडिया से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. एसआईटी टीम का कहना है कि जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजेंगे. शासन स्तर से ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जबकि सहारनपुर में देवबंद और कुशीनगर में निलंबन आदि की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है.
कोलकी गांव के ग्राम प्रधान जयवीर वालिया ने बताया कि उनके गांव में 18 मौत, पड़ोसी गांव उमाही में 14 और आसपास के दर्जनों गांवों में कई मौतें हुई हैं. यह शराब कहा से आई किसने भेजी यह किसी को भी नहीं पता है. वहीं बसपा विधायक रहे जगपाल सिंह ने बताया कि अकेले उनकी विधान सभा क्षेत्र में 68 लोगों की मौत हुई है, जबकि 59 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.