ETV Bharat / state

मेले में नकली करेंसी नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला सहित 3 गिरफ्तार - Shakambhari Devi fair 3 arrested fake currency

सहारनपुर पुलिस ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के मेले से नकली नोट चलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को नकली नोटों के साथ किया गिरफ्तार है.

सहारनपुर
सहारनपुर
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 12:49 PM IST

सहारनपुर: थाना मिर्जापुर पुलिस ने सोमवार को नकली करेंसी नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 82 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ स्कैनर और प्रिंटर भी बरामद किया है.

जनपद के तहसील बेहट क्षेत्र में शिवालिक की छोटी पहाड़ियों के बीच सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी का मेला चल रहा है. यहां उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने आते हैं. नवरात्रि के चलते यहां दिन-रात मेला चल रहा है. इसके साथ ही यहां पर नकली नोट छापने वाला गिरोह नकली नोट चलाने के लिए रात के अंधेरे का फायदा उठा रहा है. पुलिस ने बताया कि एक महिला किरण, रवि उर्फ रविंद्र निवासी जंघेड़ा थाना रामपुर मनिहारान और थाना देवबंद इलाके के गांव न्यामतपुर निवासी सोमपाल मेले में दुकानों पर नकली नोट चला रहे थे. शंका के आधार पर दुकानदारों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट छापने का प्रिंटर, स्कैनर और 82 हजार रुपये बरामद किए हैं.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दुकानदारों की सूचना पर थाना मिर्जापुर पुलिस ने नकली नोटों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शाकंभरी देवी मेले में भीड़ का फायदा उठाकर नकली नोट चलाने पहुंचा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सोमपाल रविन्द्र के घर किराए पर रहता था. यहां महिला किरण और रविन्द्र मिलकर नकली नोट बनाते थे. इसके लिए सोमपाल लेटर हेड वाला पेपर लेकर आता था. यहां 2000 का नोट स्कैन करके प्रिंटर से नकली नोट छापते थे. इसके बाद महिला इन नकली नोटों को बाजार में सप्लाई करती थी. उन्होंने बताया कि सोमपाल नकली नोटों की सप्लाई के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें-आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुईं 2 मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर: थाना मिर्जापुर पुलिस ने सोमवार को नकली करेंसी नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 82 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ स्कैनर और प्रिंटर भी बरामद किया है.

जनपद के तहसील बेहट क्षेत्र में शिवालिक की छोटी पहाड़ियों के बीच सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी का मेला चल रहा है. यहां उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने आते हैं. नवरात्रि के चलते यहां दिन-रात मेला चल रहा है. इसके साथ ही यहां पर नकली नोट छापने वाला गिरोह नकली नोट चलाने के लिए रात के अंधेरे का फायदा उठा रहा है. पुलिस ने बताया कि एक महिला किरण, रवि उर्फ रविंद्र निवासी जंघेड़ा थाना रामपुर मनिहारान और थाना देवबंद इलाके के गांव न्यामतपुर निवासी सोमपाल मेले में दुकानों पर नकली नोट चला रहे थे. शंका के आधार पर दुकानदारों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट छापने का प्रिंटर, स्कैनर और 82 हजार रुपये बरामद किए हैं.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दुकानदारों की सूचना पर थाना मिर्जापुर पुलिस ने नकली नोटों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शाकंभरी देवी मेले में भीड़ का फायदा उठाकर नकली नोट चलाने पहुंचा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सोमपाल रविन्द्र के घर किराए पर रहता था. यहां महिला किरण और रविन्द्र मिलकर नकली नोट बनाते थे. इसके लिए सोमपाल लेटर हेड वाला पेपर लेकर आता था. यहां 2000 का नोट स्कैन करके प्रिंटर से नकली नोट छापते थे. इसके बाद महिला इन नकली नोटों को बाजार में सप्लाई करती थी. उन्होंने बताया कि सोमपाल नकली नोटों की सप्लाई के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें-आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच हुईं 2 मुठभेड़, 5 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.