सहारनपुर: उत्तराखंड में 'श्रीराम' लिखी ईंटो को नाली में लगाने का मामला वायरल होते ही वहां पहुंचे हिन्दू नेताओं ने काम बंद करा दिया था. यह मामला यहीं नहीं रुका. लोगों ने इस भट्टे के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके.
- उत्तराखंड में रुड़की के पास एक गांव में नाली का निर्माण किया जा रहा था.
- ठेकेदार द्वारा नाली के निर्माण के लिए जो ईंटे मंगाई गई, उनके ऊपर 'श्रीराम' लिखा था.
- यह सब देखते ही स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया.
- आक्रोशित लोगों ने सरकार से भट्टे को बंद करने की मांग की थी.
- देवबन्द में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेन्द्र शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
- उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के साथ खिलवाड़ करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है.
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेन्द्र शर्मा ने उत्तराखंड सरकार से किसी भी देवी-देवता के नाम का उपयोग होने वाले भट्टों को बंद कराने और तुरंत उनका लाइसेंस निरस्त करने की मांग की. ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा न दोहराई जाए.