सहारनपुर: लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए सहारनपुर में बनाया गया आश्रय स्थल. एक सामाजिक संस्था इस आश्रय स्थल की देखरेख और अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी उठा रही है. ये संस्था निर्धन व असहाय लोगों के लिए काम करती है. देवबंद नगर में जीटी रोड पर स्थित जय कृष्णा पैलेस को लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया है. इस आश्रय स्थल में रुकने वाले सभी लोगों को समय पर भोजन, पानी, चाय, नाश्ता आदि सभी जरूरत का सामान संस्था उपलब्ध करा रही है.
संस्था के संस्थापक विवेक तायल ने बताया की हमें जहां भी सूचना मिल रही है कि कोई गरीब परेशान है हम वहां पहुंच कर भी उन लोगों के लिए राशन और पके भोजन दोनों की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने और लोगों से भी आग्रह किया कि हर नगर में सभी भाई अपने आसपास गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें ताकि कोई भी भूखे पेट ना सोए।