शाहजहांपुरः कांट थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से तीन बंदूकें, एक राइफल और कई देसी तमंचा बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गयी है.
कांट पुलिस को सूचना मिली थी कि यादव गोटिया गांव में कुछ लोग घर के अंदर अवैध हथियार फैक्ट्री चला रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी करके अवैध हथियार फैक्ट्री चला रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अवैध फैक्ट्री से तीन देसी बंदूकें, एक देसी राइफल और कई निर्मित और अर्द्धनिर्मित तमंचे बरामद हुए हैं. इसके अलावा अवैध असलहा बनाने वाले उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग 3 हजार से 5 हजार रुपये के बीच में तमंचे बेचा करते थे. पकड़े गए लोगों ने किन-किन लोगों को तमंचे बेचे हैं इस बात का भी पुलिस पता लगाने में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है, जिसमें कई बने और अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं. तीन देसी बंदूकें, एक राइफल और हथियार बनाने के उपकरण भी मिले हैं. साथ ही कारतूस भी बरामद हुई है. इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे कारतूस कहां से लाए इसकी जानकारी ली जा रही है. इनके पास लाइसेंसी हथियार भी हैं जिसके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है.