सहारनपुर: जिले में 7 और नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. सभी मरीज गुजरात की मरकज से आए हुए थे. जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को क्वारंटाइन किया गया है. जिले में 7 नए मरीज आने के बाद प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. संक्रमित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है.
शुक्रवार को सहारनपुर में 4 दिन बाद भेजे गए कोरोना संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट आई है. जिनमें 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी लोग गुजरात की मरकज से लौटकर सहारनपुर में रह रहे थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन जमातियों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सभी के सैंपल नोएडा लैब में जांच के लिए भेजा गया था. जहां से शुक्रवार की शाम 39 लोगों की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें में 7 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि गुजरात की मरकज से आए जमाती देवबन्द में रुके हुए थे. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इनके ब्लड सैंपल नोयडा लैब में भेजा था, जहां से 7 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सभी लोगों को देवबंद के जामिया तिब्बिया कॉलेज में क्वारेंटाइन किया गया है.