मेरठ : जिले में शनिवार को एक कंपनी में तैनात डिलीवरी बॉयज ने कमिश्नर दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. युवकों ने कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. कहा कि उनको प्रति राइड जो राशि पूर्व में दी जाती थी, उसे लगातार घटाया जा रहा है. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी उनका शोषण कर रही है. हालांकि स्टोर मैनेजर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.
गुस्साए सैकड़ों डिलीवरी बॉयज एकजुट होकर मेरठ कमिश्नर के दफ्तर के ठीक सामने पहुंचे. वहां से सभी ने डीएम दफ्तर का रुख किया. अपनी मांग को लेकर कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि कंपनी से तरफ से लगातार उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है. उन्हें जो पैसे पहले से मिल रहे थे, उसमें लगातार कटौती की जा रही है.
वहीं, कई डिलीवरी बॉयज का आरोप है कि अपनी बात उठाने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट सहित अन्य प्रकार की घटनाओं को कंपनी द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. वे तीन साल से काम कर रहे हैं, लेकिन अब उनका धीरे-धीरे पे आउट बढ़ाने की जगह कम किया जा रहा है. इससे कर्मचारियों को आजीविका चलाने में भी संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कई बार अपने संबंधित अधिकारियों से भी बात की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.
डिलीवरी बॉयज ने कंपनी के मैनेजर अमित त्यागी और प्रशांत पर गाली गलौच और मारपीट का आरोप लगाया. कहा कि कंपनी के मैनेजर ने उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी भी दी. जब वह अपनी शिकायत लेकर ऑफिस में पहुंचते तो उन्हें आईडी बंद करने की धमकी दी जाती है. विरोध करने पर ऑफिस में उनके साथ मारपीट भी की गई है. वहीं, इस बारे में कंपनी के स्टोर के मैंनेजर प्रशांत समेत अन्य ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में ब्यूटी पार्लर में मारपीट; पैसे के विवाद में महिला ने साथियों के साथ मिलकर की तोड़फोड़, कर्मियों को पीटा
यह भी पढ़ें: थप्पड़ का बदला हत्या से लिया, 17 साल के किशोर ने पेचकस से वार कर सुला दिया मौत की नींद, फिर जला दी लाश