सहारनपुर: गंगोह पुलिस ने मंगलवार को युवक पर जानलेवा हमला (attack on young man) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 7 हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके पास से देसी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए युवकों ने गांव बादी रानीपुर निवासी शेखर नाम के युवक को 5 अक्टूबर को गोली मार दी थी. गोली लगने से शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि सही समय पर इलाज मिलने पर उसकी जान बच गई. घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर फरार हो गए थे. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, रितिक नाम का युवक बीकॉम का छात्र है. जो कस्बा गंगोह में अपने दोस्तों से मिलने के जाता रहता था. जहां करीब एक महीने पहले किसी बात को लेकर एलएलबी के छात्र आरिस से उसकी कहासुनी और गाली गलौच हो गई थी. उस दौरान तो राहगीरों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कर घर भेज दिया था. लेकिन आरिस द्वारा दी गई गालियां बर्दास्त नहीं हुई और उसने 3 अक्टूबर को उसके साथ लड़ाई कर बैठा.
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि आरिस रोज शाम को कस्बा गंगोह में जिम करने जाया करता था. घटना के दिन आरिस ने सिर पर टोपी पहन रखी थी. रेकी करने वाले दोस्तों ने जिम से निकलने की सूचना रवि को देकर हुलिया से अवगत कराया था. इत्तफाकन उस दिन आरिस किसी ओर रास्ते से निकल गया. लेकिन रवि ने टोपी पहन कर जा रहे शेखर को गोली मार दी और मौके से साथियों समेत फरार हो गया.
पुलिस की पूछताछ में रितिक और रवि ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि शेखर को गोली गलतफहमी में मार दी थी. अगले दिन सोशल मीडिया और अखबार पढ़कर पता चला था कि गोली आरिस को नहीं बल्कि दूसरे युवक को लगी थी. जिसके बाद सभी अभियुक्त अंडरग्राउंड हो गए थे. इतना ही नहीं सभी दोस्त एक-दूसरे से फोन पर भी बात नहीं कर रहे थे. शेखर के परिजन भी इस बात से परेशान थे कि शेखर पर जानलेवा हमला क्यों हुआ. पुलिस ने भी कई एंगल से जांच की. लेकिन कुछ भी नहीं मिला.
एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि घायल शेखर की तबीयत ठीक हुई. शेखर ने पूछताछ में बताया कि उसने किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं की है. पुलिस ने भी अपने स्तर से जांच की. लेकिन घटना के कारण का पता नहीं चल पाया. इस केस को खोलना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. पुलिस ने कस्बे में लगे आसपास के सीसीटीवी को खंगाला, जिसके बाद ही पुलिस असली गुनाहगारों तक पहुंच पाई. पुलिस ने तमंचे समेत सातों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया है.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर के जिन 4 संदिग्ध आतंकियों से ATS कर रही पूछताछ, उन्हें ग्रामीणों ने बताया बेकसूर