मथुरा : छाता इलाके में रविवार की सुबह आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर हादसा हो गया. कैंटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़त हो गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि कैंटर का परिचालक घायल हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
हाईवे पर शुगर मिल के पास ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और कैंटर में टक्कर हो गई. हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे मथुरा के बरसाना के गांव सहार निवासी उमेश और आजमगढ़ निवासी कैंटर चालक प्रिंस सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर पर बैठा हरियाणा के बुलवाना होडल निवासी पूरन सिंह और कैंटर का परिचालक दिल्ली के महिपालपुर निवासी धर्मेंद्र यादव घायल हो गए.
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस दोनों घायलों को लेकर अस्पताल जा रही थी. इस दौरान पूरन सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई. धर्मेंद्र यादव को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया छाता राजमार्ग स्थित शुगर मिल के पास सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली और कैंटर में भिड़ंत हुई.
हादसे का कारण ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को नींद आना माना जा रहा है. इसकी वजह से उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया. हादसे के बाद हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों के क्रेन की मदद से हटवाया गया.
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में बड़ा हादसा; बिजली का तार खींचते समय ब्रिज टाॅवर गिरा, एक मजदूर का पैर कटा