संभल : सपा सांसद को धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं आरोपी का कहना है कि सपा सांसद से उसके पारिवारिक संबंध है. वह सांसद के घर पर मुलाकात करने गया था. उसने कोई धमकी नहीं दी है.
बता दें कि संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अजय शर्मा के खिलाफ सपा सांसद के केयरटेकर कामिल की ओर से नखासा थाने में तहरीर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने 26 दिसंबर को आरोपी अजय शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. वहीं पुलिस ने अब रविवार को आरोपी अजय शर्मा को गिरफ्तार करते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया. जहां से उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
उधर, आरोपी अजय शर्मा ने बताया कि उसके सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पारिवारिक संबंध हैं. कहा कि वह सपा सांसद को धमकी नहीं दे सकता. बेवजह किसी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया.
बताते चलें कि बीते 20 दिसंबर को आरोपी अजय शर्मा जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद गेट के सामने से गुजरा था. उस पर आरोप लगा था कि वह जबरन मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार करते हुए शांति भंग में कार्रवाई की थी. पुलिस ने उसे मंदबुद्धि बताया था. वहीं अब इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सपा सांसद को धमकी देने के आरोप में दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.