सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने शहर में दिल्ली रोड, देहरादून रोड, कोर्ट रोड और अंबाला रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर बनाए गए ऐसे भवनों को चिन्हित किया है, जो पूर्व में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित किए गए हैं. शहर में इस तरह के भवनों की संख्या काफी है. इसमें अधिकांश कमर्शियल व घरेलू भवन हैं, जो कि काफी कीमती भवन हैं. इस संबंध में सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ऐसे भवन स्वामियों को चेतावनी दी गई है कि सभी जल्द ही औपचारिकताओं को पूर्ण कर अपने-अपने भवनों को ध्वस्त होने से बचा लें.
इस संबंध में सहारनपुर विकास प्राधिकरण के वीसी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे शहर के मुख्य मार्गों पर काफी व्यावसायिक गतिविधियां हो रही हैं. कुछ लोगों ने गैर कानूनी निर्माण कर रखे हैं. कई लोगों ने सही अनुमति नहीं ली है. उनके सामने हमने एक प्रस्ताव रखा है. यहां आकर के विधिवत तरीके से वो अपने मकान का नक्शा पास करवा सकते हैं. कुछ मानकों के आधार पर ये नक्शे पास होंगे. वहीं जिन लोगों ने छिपाकर के कुछ ऐसा काम कर रखा है तो वह लोग लीगल तरीके से उसको हमारे सामने रखें और सही प्रक्रिया अपनाएं.
पढ़ें: सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को ब्रम्हमुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं