ETV Bharat / state

सहारनपुर में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, मन्दिर प्रांगण में पढ़ने को मजबूर हैं मासूम

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 2:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्कूल की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण सालों से स्कूल मंदिर के प्रांगण में चल रहा है. इस बाबत लगातार अधिकारियों के पास  चक्कर काटने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो पाया है.

सरकार से स्कूल की मांग कर रहे बच्चे.

सहारनपुर: एक ओर शिक्षा को लेकर केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार हर तरीके से जोर दे रही है. वहीं जिले में मंदिर के अंदर समाज कल्याण विभाग का स्कूल संचालित किया जा रहा है. स्कूल की बिल्डिंग कई सालों से क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चे मंदिर में पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. इस बारे में लगातार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया है.

जिले में शिक्षा व्यवस्था का खस्ताहाल.

सरकार से स्कूल की मांग कर रहे बच्चे

  • मामला सहारनपुर की बेहट विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर गढ़ का है.
  • जहां समाज कल्याण विभाग का अनुसूचित जाति प्राथमिक पाठशाला एवं भीम राव अम्बेडकर मेमोरियल एकडमी के नाम से स्कूल है.
  • इस स्कूल की न सिर्फ बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है बल्कि सालों से स्कूल मंदिर के प्रांगण में चल रहा है.
  • इस स्कूल में पढ़ने वाले तमाम बच्चे गरीब घरों से हैं, जिनकी संख्या 250 के आसपास है.
  • इन 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में सिर्फ एक ही अध्यापक मौजूद है.
  • स्कूल की यह बिल्डिंग सन् 1950 में बनी थी.
  • इतना समय बीत जाने के कारण स्कूल की बिल्डिंग पिछले 10 सालों से जर्जर हालत में है.
  • जिस कारण स्कूल के बच्चे पिछले 10 सालों से धूप, गर्मी, सर्दी और बरसात में पढ़ने को मजबूर हैं.
  • बिल्डिंग के नव निर्माण के लिए कई बार शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक समेत जिले के सभी अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.

सहारनपुर: एक ओर शिक्षा को लेकर केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार हर तरीके से जोर दे रही है. वहीं जिले में मंदिर के अंदर समाज कल्याण विभाग का स्कूल संचालित किया जा रहा है. स्कूल की बिल्डिंग कई सालों से क्षतिग्रस्त होने के कारण बच्चे मंदिर में पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं. इस बारे में लगातार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्या का हल नहीं हो पाया है.

जिले में शिक्षा व्यवस्था का खस्ताहाल.

सरकार से स्कूल की मांग कर रहे बच्चे

  • मामला सहारनपुर की बेहट विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर गढ़ का है.
  • जहां समाज कल्याण विभाग का अनुसूचित जाति प्राथमिक पाठशाला एवं भीम राव अम्बेडकर मेमोरियल एकडमी के नाम से स्कूल है.
  • इस स्कूल की न सिर्फ बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है बल्कि सालों से स्कूल मंदिर के प्रांगण में चल रहा है.
  • इस स्कूल में पढ़ने वाले तमाम बच्चे गरीब घरों से हैं, जिनकी संख्या 250 के आसपास है.
  • इन 250 बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल में सिर्फ एक ही अध्यापक मौजूद है.
  • स्कूल की यह बिल्डिंग सन् 1950 में बनी थी.
  • इतना समय बीत जाने के कारण स्कूल की बिल्डिंग पिछले 10 सालों से जर्जर हालत में है.
  • जिस कारण स्कूल के बच्चे पिछले 10 सालों से धूप, गर्मी, सर्दी और बरसात में पढ़ने को मजबूर हैं.
  • बिल्डिंग के नव निर्माण के लिए कई बार शिक्षा मंत्री, सांसद, विधायक समेत जिले के सभी अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है.
Intro:Anchor:-एक ओर शिक्षा को लेकर केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार हर तरीके से जोर दे रही है.....तो वही सहारनपुर में मंदिर के अंदर चल रहा समाज कल्याण विभाग का स्कूल....मन्दिर में पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है नन्हे बच्चे....बेवजह चिलमिलाती धूप,बारिश,गर्मी और सर्दी का सितम झेल रहे नौनिहाल.....आज तक कोई भी सरकार नही कर सकी बच्चो की समस्या को दूर.....लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी नही हो पाई बच्चो की समस्या हल......Body:BADHAAL_SCHOOL
स्टोरी सहारनपुर तहसील बेहट अपनी किस्मत को रो रहा है
कल्याण विभाग का स्कूल

Anchor:-एक ओर शिक्षा को लेकर केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार हर तरीके से जोर दे रही है.....तो वही सहारनपुर में मंदिर के अंदर चल रहा समाज कल्याण विभाग का स्कूल....मन्दिर में पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर है नन्हे बच्चे....बेवजह चिलमिलाती धूप,बारिश,गर्मी और सर्दी का सितम झेल रहे नौनिहाल.....आज तक कोई भी सरकार नही कर सकी बच्चो की समस्या को दूर.....लगातार अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी नही हो पाई बच्चो की समस्या हल......

गुरुजी हमे एक अच्छा सा स्कूल दे दो.....हम पढ़ना चाहते है.....और हम देश के लिए कुछ करके दिखाना भी चाहते है.....ये नारा है उन बच्चो का,ये भगवान से प्रार्थना है उन नौनिहालों की.....जो खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप,बारिश समेत ठंड में पढ़ाई करने को मजबूर है.....सरकार योजनाए चला रही है.....केंद्र और प्रदेश की सरकारें, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीब बच्चो की शिक्षा को लेकर दावे भी कर रहे है.....लेकिन सरकारों के इन दावो की धज्जियां उड़ा रहे है उनके सरकारी नुमाइंदे....

जी हां सहारनपुर की बेहट तहसील के मोहम्मदपुर गांव में एक स्कूल ऐसा भी है.....जो पिछले कई सालो से गांव के ही एक मंदिर में चल रहा है.....जानकारी के मुताबिक यह स्कूल समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है......जिसकी बिल्डिंग कई सालों से क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है......गांव के गरीब बच्चे बिना बिल्डिंग के गांव के ही मन्दिर में पढ़ने को मजबूर है......जो कि बिना किसी वजह के कड़ी धूप,गर्मी,बारिश समेत सर्दी की मार झेल रहे है.......इतना ही नही इस स्कूल में 250 बच्चो को सिर्फ एक ही अध्यापक शिक्षा दे रहा है......गांव के लोगो ने कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की है.....लेकिन खोखले सिस्टम और झूठे दावों के बीच स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चो की सेहत से सीधा खिलवाड़ हो रहा है.....
दरअसल ये पूरा मामला सहारनपुर की बेहट विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर गढ़ का है.......जहा समाज कल्याण विभाग का अनुसूचित जाती प्राथमिक पाठशाला एव भीम राव अम्बेडकर मेमोरियल एकडमी के नाम से स्कूल है......इस स्कूल की पिछले कई साल से न सिर्फ बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है बल्कि सालो से स्कूल मंदिर के प्रांगण में चल रहा हे......स्कूल में पढ़ने वाले तमाम बच्चे गरीब घरो के नौनिहाल है....जिनकी संख्या 250 के आसपास है.....इन 250 बच्चो को पढ़ाने के लिए स्कूल में सिर्फ एक ही अध्यापक मौजूद है.....बताया जा रहा है कि स्कूल की ये बिल्डिंग सन 1950 में बनी थी.......काफी समय बीत जाने के कारण स्कूल की ये बिल्डिंग पिछले 10 सालो से जर्जर हालत में है.......जो कि कभी भी धराशाही हो सकती है .....इस बिल्डिंग के कारण स्कूल के बच्चे पिछले 10 सालों से धुप,गर्मी,सर्दी और बरसात में पढ़ते को मजबूर हैं.......बच्चो की इस मजबूरी पर आज तक न तो किसी सरकार ने ध्यान दिया....न ही जिले के किसी अधिकारी ने.....स्कूल बिल्डिंग के नव निर्माण को लेकर इसकी शिकायते कई बार सरकार से लेकर शिक्षाः मंत्री , सांसद,विधायक समेत जिले के सभी अधिकारियों को कर चुके है.....लेकिन आज तक किसी के सर पर जू नही रेगी......


बाईट-पीड़ित,परेशान बच्चे
बाईट-शिवकुमार.....बच्चो को पढ़ाने वाला ग्रामीण
बाईट-पहल सिंह.....स्कूल में तैनात शिक्षक

Report-KHURSHEED AALAM-SAHARANPURConclusion:रिपोर्टर खुर्शीद आलम

सहारनपुर तहसील
बेहट
9719146039
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.