सहारनपुर : एक ओर जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध हो रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसका समर्थन भी कर रहे हैं. जिले में साधू-संतों ने सीएए का समर्थन किया है. स्वामी दीपांकर महाराज ने अपने आश्रम पर कई साधुओं के साथ सीएए का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया और मार्च भी निकाला.
सहारनपुर के देवबंद में स्वामी दीपांकर महाराज के नेतृत्व में बुधवार को देवीकुण्ड से जीटीरोड तक मार्च किया गया. इस मार्च के माध्यम से साधु-संतों ने ये साफ किया कि वे पूरी तरह से एनआरसी और सीएए का समर्थन करते हैं. साथ ही उन लोगों को संदेश भी दिया जो इसका विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें: अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
इस मामले पर ईटीवी भारत से बात करते हुए स्वामी दीपांकर महाराज ने सरकार के इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून एक अच्छा कदम है. सभी साधु-संत पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले के साथ हैं.