ETV Bharat / state

सऊदी अरब की जेल में बंद सहारनपुर के युवक ने मोदी सरकार से लगाई मदद की गुहार - saharanpur news in hindi

भारत से नौकरी की तलाश में सऊदी अरब गए लगभग 4,000 भारतीय पिछले कई महीनों से वहां की जेल में बंद हैं. वहां बंद यूपी के सहारनपुर के एक युवक मुस्तकीम ने एक वीडियो और अपना ऑडियो वायरल किया है. इसमें उसने अपनी आप-बीती बताते हुए मोदी सरकार से भारत वापसी कराए जाने की गुहार लगाई है.

सऊदी अरब की जेल बंद भारतीय.
सऊदी अरब की जेल बंद भारतीय.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. मार्च महीने में कोरोना की वजह से विश्व के अनेक देशों में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान बस-ट्रेन तो दूर हवाई सेवाएं भी रोक दी गई थी. जो जहां था वहीं फंस कर रह गया. बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक भी विदेशों में फंस गए थे. हालांकि कुछ लोगों को केंद्र सरकार ने विशेष विमानों से भारत बुलाया था.

सऊदी अरब की जेल बंद युवक का वायरल वीडियो और ऑडियो.

वहीं सऊदी अरब में करीब 4,000 हजार भारतीय 5 महीनों से जेल की सजा काट रहे हैं. वहां इन लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. इसे लेकर वहां फंसे कस्बा देवबन्द निवासी एक युवक मुस्तकीम ने सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो वायरल किया है. इस आडियो और वीडियो में पीड़ित युवक ने मोदी सरकार को अपनी आपबीती बताते हुए भारत वापसी की गुहार लगाई है.

एक कमरे में रखा गया है 300 लोगों को

मुस्तकीम की पत्नी शबाना के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन से पहले वह नौकरी करने सऊदी अरब गए थे. वहां वह नौकरी की तलाश कर ही रहा थे कि कोरोना वायरस की वजह से अचानक लॉकडाउन लग गया. जो जहां था वहीं फंस कर रह गया. इस दौरान सऊदी सरकार ने सभी बाहरी नागरिकों को जेल में बंद कर दिया. यहां एक कमरे में 250-300 लोगों को रखा गया है. इसका एक ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा उसने वायरल किया. इस मामले में उसकी पत्नी ने जानकारी दी.

पीड़ित मुस्तकीम की पत्नी और बच्चे.
पीड़ित मुस्तकीम की पत्नी और बच्चे.

मोदी सरकार से भारत वापस बुलाने की लगाई गुहार

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जेल में बंद लोग जानवरों की तरह एक दूसरे के ऊपर लेटने को मजबूर हैं. पीड़ित युवक मुस्तकीम ने सोशल मीडिया पर वहां का वीडियो और अपना ऑडियो भेज कर मोदी सरकार से भारत वापस बुलाने की गुहार लगाई है. ऑडियो में युवक बता रहा है कि हम सब लोग कई महीनों से सऊदी अरब की जेल में बंद हैं. यहां खाने-पीने के साथ ही अन्य कई सारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

पीएम मोदी से अपील करते मुस्तकीम ऑडियो में कह रहा है कि हमें यहां से छुड़वाया जाए. हम यहां बहुत परेशान हैं क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को तो छोड़ा जा रहा है, लेकिन हमें नहीं छोड़ रहे हैं.

पत्नी ने भी की अपील

ऑडियो और वीडियो वायरल करने वाले पीड़ित व्यक्ति की पत्नी शबाना ने बताया कि लॉकडाउन से करीब 15 दिन पहले उनका पति रोजगार के लिए सऊदी गया था. अचानक लॉकडाउन लगने से वह वहीं फंस गया. उसने एक ऑडियो और विडियो भेज कर जेल में बंद भारतीयों का सूरत हाल बताया है. पिछले पांच महीनों से उसका पति अपने परिवार से दूर है. पीड़ित की पत्नी ने पीएम मोदी से अपील की है कि उसके पति समेत सभी भारतीयों को सऊदी अरब की जेल से रिहा कर भारत लाया जाये.

सहारनपुर: पूरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. मार्च महीने में कोरोना की वजह से विश्व के अनेक देशों में लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान बस-ट्रेन तो दूर हवाई सेवाएं भी रोक दी गई थी. जो जहां था वहीं फंस कर रह गया. बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक भी विदेशों में फंस गए थे. हालांकि कुछ लोगों को केंद्र सरकार ने विशेष विमानों से भारत बुलाया था.

सऊदी अरब की जेल बंद युवक का वायरल वीडियो और ऑडियो.

वहीं सऊदी अरब में करीब 4,000 हजार भारतीय 5 महीनों से जेल की सजा काट रहे हैं. वहां इन लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. इसे लेकर वहां फंसे कस्बा देवबन्द निवासी एक युवक मुस्तकीम ने सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो वायरल किया है. इस आडियो और वीडियो में पीड़ित युवक ने मोदी सरकार को अपनी आपबीती बताते हुए भारत वापसी की गुहार लगाई है.

एक कमरे में रखा गया है 300 लोगों को

मुस्तकीम की पत्नी शबाना के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन से पहले वह नौकरी करने सऊदी अरब गए थे. वहां वह नौकरी की तलाश कर ही रहा थे कि कोरोना वायरस की वजह से अचानक लॉकडाउन लग गया. जो जहां था वहीं फंस कर रह गया. इस दौरान सऊदी सरकार ने सभी बाहरी नागरिकों को जेल में बंद कर दिया. यहां एक कमरे में 250-300 लोगों को रखा गया है. इसका एक ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा उसने वायरल किया. इस मामले में उसकी पत्नी ने जानकारी दी.

पीड़ित मुस्तकीम की पत्नी और बच्चे.
पीड़ित मुस्तकीम की पत्नी और बच्चे.

मोदी सरकार से भारत वापस बुलाने की लगाई गुहार

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि जेल में बंद लोग जानवरों की तरह एक दूसरे के ऊपर लेटने को मजबूर हैं. पीड़ित युवक मुस्तकीम ने सोशल मीडिया पर वहां का वीडियो और अपना ऑडियो भेज कर मोदी सरकार से भारत वापस बुलाने की गुहार लगाई है. ऑडियो में युवक बता रहा है कि हम सब लोग कई महीनों से सऊदी अरब की जेल में बंद हैं. यहां खाने-पीने के साथ ही अन्य कई सारी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

पीएम मोदी से अपील करते मुस्तकीम ऑडियो में कह रहा है कि हमें यहां से छुड़वाया जाए. हम यहां बहुत परेशान हैं क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को तो छोड़ा जा रहा है, लेकिन हमें नहीं छोड़ रहे हैं.

पत्नी ने भी की अपील

ऑडियो और वीडियो वायरल करने वाले पीड़ित व्यक्ति की पत्नी शबाना ने बताया कि लॉकडाउन से करीब 15 दिन पहले उनका पति रोजगार के लिए सऊदी गया था. अचानक लॉकडाउन लगने से वह वहीं फंस गया. उसने एक ऑडियो और विडियो भेज कर जेल में बंद भारतीयों का सूरत हाल बताया है. पिछले पांच महीनों से उसका पति अपने परिवार से दूर है. पीड़ित की पत्नी ने पीएम मोदी से अपील की है कि उसके पति समेत सभी भारतीयों को सऊदी अरब की जेल से रिहा कर भारत लाया जाये.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.