ETV Bharat / state

लापता बेटी की तलाश में भटक रहा परिवार, अब यहां लगाई गुहार - युवती आसमां की तलाश

सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र से लगभग 40 दिन से लापता एक युवती की तलाश में उसके परिवार के सदस्य दर-दर भटक रहे हैं. परिवार के सदस्य लगातार थानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका है.

Missing girl from 40 days.
40 दिन से गायब युवती आसमां.
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 6:44 PM IST

सहारनपुर : सहारनपुर में लगभग 40 दिनों से लापता युवती की तलाश में परिवार दर-दर भटक रहा है. पीड़ित परिवार युवती के लिए थानों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही. मीडिया में बताने पर एसपी सिटी ने दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र का है.

Family giving information about missing girl.
गायब युवती के बारे में जानकारी देते परिजन.
40 दिन पहले हुई थी गायब
सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र से लगभग 40 दिन से लापता एक युवती की तलाश में उसके परिवार के सदस्य दर-दर भटक रहे हैं. परिवार के सदस्य लगातार थानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका है. अब पीड़ित परिवार ने सहारनपुर के एसपी सिटी विनीत भटनागर से मिलकर अपनी बेटी को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.

दोस्त पर लगा रहे गायब करने का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी आसमां को उसकी दोस्त अंजुम ने अपने घर बुलाया था. उसके बाद उसे गायब कर दिया. उन्होंने जब उससे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित परिवार ने थाने में इस मामले की रिपोर्ट कराई है, लेकिन पुलिस अभी तक न तो युवती को तलाश कर सकी है और न ही अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई की है. परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि थाने में उनकी बात नहीं सुनी गई. वह बार-बार थाने और चौकियों के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं. उनकी शिकायत सुनने के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर ने संबंधित थाने को इस मामले में जांच कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

सहारनपुर : सहारनपुर में लगभग 40 दिनों से लापता युवती की तलाश में परिवार दर-दर भटक रहा है. पीड़ित परिवार युवती के लिए थानों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही. मीडिया में बताने पर एसपी सिटी ने दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र का है.

Family giving information about missing girl.
गायब युवती के बारे में जानकारी देते परिजन.
40 दिन पहले हुई थी गायब
सहारनपुर के थाना कुतुबशेर क्षेत्र से लगभग 40 दिन से लापता एक युवती की तलाश में उसके परिवार के सदस्य दर-दर भटक रहे हैं. परिवार के सदस्य लगातार थानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका है. अब पीड़ित परिवार ने सहारनपुर के एसपी सिटी विनीत भटनागर से मिलकर अपनी बेटी को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है.

दोस्त पर लगा रहे गायब करने का आरोप
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी आसमां को उसकी दोस्त अंजुम ने अपने घर बुलाया था. उसके बाद उसे गायब कर दिया. उन्होंने जब उससे इस बारे में बात की गई तो उन्होंने 5 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित परिवार ने थाने में इस मामले की रिपोर्ट कराई है, लेकिन पुलिस अभी तक न तो युवती को तलाश कर सकी है और न ही अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई की है. परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि थाने में उनकी बात नहीं सुनी गई. वह बार-बार थाने और चौकियों के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं. उनकी शिकायत सुनने के बाद एसपी सिटी विनीत भटनागर ने संबंधित थाने को इस मामले में जांच कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.