सहारनपुर: कोरोना वायरस लगातार अपने पैर फैलाता जा रहा है. पुलिस लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए पुलिस ने सभी हथकंडे आजमा लिए हैं. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. सहारनपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने और कोरोना योध्दाओं के उत्साह वर्धन के लिए एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है.
इसमें थाना सदर बाजार एसओ ने अपनी टीम के साथ न सिर्फ कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया है. बल्कि इस महामारी में अपनी जान की परवाह न कर लोगों की फिक्र करने वाले कोरोना योध्दाओं का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया है. इतना ही नही कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए है.
लिंक- https://www.facebook.com/1832700576975225/posts/2728819997363274/
खास बात यह है कि इस डॉक्यूमेंट्री में एसएसपी सहारनपुर, एडीजी, मेरठ जोन, डीजीपी उत्तर प्रदेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संदेश भी शामिल किए गए हैं. बता दें कि जनपद में कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार की दोपहर आई रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 114 पहुंच गई.
पुलिस लगातार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. लोगों को घरों में रहने का दबाव बनाने के लिए न सिर्फ उनके चालान किए बल्कि उठक बैठक की सजा के साथ 188 एवं धारा 144 की कार्यवाई भी गई, लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. थाना सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की है.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर के बसपा सासंद हाजी फजलुर्रहमान की ईटीवी भारत से खास बातचीत
इस डाक्यूमेंट्री में पुलिसकर्मियों ने कोरोना को हराने के लिए सभी उपाय बताए हैं. साथ कोरोना का संक्रमण कैसे हो सकता है. इसकी भी जानकारी दी है. संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर लगाना, मॉस्क पहनने समेत सभी उपाय करने अनिवार्य बताया है. पुलिस की यह डॉक्यूमेंट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस डॉक्यूमेंट्री में एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक के संदेश भी जोड़े गए हैं.