सहारनपुर: खुद को प्रदेश का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बताने वाले शातिर को सहारनपुर पुलिस ने उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया. यह व्यक्ति थाना रामपुर मनिहारान की चुनैटी चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज से एक अन्य व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो वह फर्जी मंत्री पाया गया.
बीजेपी का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनकर पुलिस पर बना रहा था दबाव
खुद को बीजेपी का दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बता रहा विवेक कौशिक अपने विरोधियों को जेल भेजने के लिए मनिहारान पुलिस पर दबाव बना रहा था. उसने तीन से चार बार फोन पर झूठी शिकायत दर्ज कराकर विरोधियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहा था. एसओ रामपुर ने शक के आधार पर मौके पर जाकर पता किया तो वह फर्जी मंत्री निकला. पुलिस ने तत्काल आरोपी विवेक कौशिक और उसके साथी मयंक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके कुछ साथी मौके से फरार हो गए.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एक व्यक्ति लगातार फोन कर दो-तीन बार शिकायत दर्ज करवा चुका था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो पता चला कि वह व्यक्ति फर्जी मंत्री है. इन लोगों ने शराब का सेवन किया हुआ था, जिसमें उसको एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.