ETV Bharat / state

सहारनपुर : पुलिस में मुठभेड़ 3 बदमाश घायल, 6 गिरफ्तार - सहारनपुर न्यूज

सहारनपुर में गागलहेड़ी थाने की पुलिस और एसओजी की टीम की बदमाशों से मठुभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने घायल बदमाशों समेत कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 1:45 PM IST

सहारनपुर : जिले गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एसओजी और सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाशों के साथ सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से चोरी किया सामान एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं.


बताया जा रहा है कि गागलहेड़ी पुलिस देर रात पुड्डेन रोड पर गश्त कर रही थी, इसी दौरान कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे. इसके बाद जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाशों के साथ 3 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़

मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाश भदोही जिले के रहने वाले हैं. तीनों बदमाश भदोही जिले के भदोही तहसील के भदोही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पत्थर पुत्र दंगल, कुलदीप पुत्र सतपाल और सपेरा पुत्र तूफान के रूप में हुई है. ये तीनों वर्तमान में हरिद्वार जनपद के चंडी घाट इलाके में झुग्गी-झोपड़ी रहते थे. सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा पुलिस ने 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार भी किया है. इन बदमाशों की पहचान शंकर पुत्र सतावर निवासी मिशयाली लाइन थाना मदौरा जनपद वाराणसी, पीला उर्फ शमशेर सिंह पुत्र बगरू निवासी ज्ञानपुर थाना उरई जनपद भदोही और सरजू पुत्र तेजपाल निवासी मुल्ला तालाब थाना भदोही जनपद भदोही के रहने वाले हैं. ये तीनों भी हरिद्वार में चंडी घाट के पास बसी झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे.

इस तरह पुलिस ने कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में चोरी किए गए सामान, अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले गागलहेलड़ी तिराहा पर स्थित श्री अम्बे ज्वेलर्स के यहां सटर तोड़कर चोरी हुई थी. इस चोरी का सामान गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें : जलमग्न हो गई नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 8 करोड़ की परियोजना

सहारनपुर : जिले गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एसओजी और सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाशों के साथ सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कब्जे से चोरी किया सामान एवं भारी मात्रा में अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं.


बताया जा रहा है कि गागलहेड़ी पुलिस देर रात पुड्डेन रोड पर गश्त कर रही थी, इसी दौरान कुछ लोग पुलिस को देख भागने लगे. इसके बाद जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाशों के साथ 3 अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़

मुठभेड़ में घायल तीनों बदमाश भदोही जिले के रहने वाले हैं. तीनों बदमाश भदोही जिले के भदोही तहसील के भदोही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पत्थर पुत्र दंगल, कुलदीप पुत्र सतपाल और सपेरा पुत्र तूफान के रूप में हुई है. ये तीनों वर्तमान में हरिद्वार जनपद के चंडी घाट इलाके में झुग्गी-झोपड़ी रहते थे. सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा पुलिस ने 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार भी किया है. इन बदमाशों की पहचान शंकर पुत्र सतावर निवासी मिशयाली लाइन थाना मदौरा जनपद वाराणसी, पीला उर्फ शमशेर सिंह पुत्र बगरू निवासी ज्ञानपुर थाना उरई जनपद भदोही और सरजू पुत्र तेजपाल निवासी मुल्ला तालाब थाना भदोही जनपद भदोही के रहने वाले हैं. ये तीनों भी हरिद्वार में चंडी घाट के पास बसी झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे.

इस तरह पुलिस ने कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से भारी मात्रा में चोरी किए गए सामान, अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ है. बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले गागलहेलड़ी तिराहा पर स्थित श्री अम्बे ज्वेलर्स के यहां सटर तोड़कर चोरी हुई थी. इस चोरी का सामान गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें : जलमग्न हो गई नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 8 करोड़ की परियोजना

Last Updated : Aug 15, 2021, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.