सहारनपुर: शनिवार को यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए गए. परिणाम घोषित होने पर जहां 80 फीसदी छात्रों में खुशी का माहौल है. वहीं 20 फीसदी छात्रों को निराशा भी हाथ लगी है. इन परिणामों की जिले वाइज बात करें तो हाईस्कूल के परिणाम में सहारनपुर ने 10वीं रैंक, जबकि इंटरमीडिएट में 31वीं रैंक हासिल की है. इंटर के 34,159 छात्रों में से 26,255 पास हुए हैं. वहीं हाईस्कूल में 38,212 छात्र-छात्राओं में 32,264 छात्र पास हुए.
यूपी बोर्ड की 2019-20 परीक्षाओं के परिणामों में यूपी के 75 जिलों में से महोबा जिले ने पहले नम्बर पर बाजी मारी है. इंटरमीडिएट में 89.25 प्रतिशत रिजल्ट के साथ महोबा जिले को पहली रैंक मिली है. वहीं 88.03 प्रतिशत छात्र पास होने पर शामली दूसरे नम्बर पर तो 87.36 प्रतिशत परिणाम के साथ जिला अमरोहा तीसरे नम्बर पर है. वहीं जनपद सहारनपुर को 31वीं रैंक प्राप्त हुई है.
अगर हाईस्कूल की बात करें तो जनपद अमरोहा ने 93.01 प्रतिशत छात्र पास होने पर प्रथम रैंक और 92.20 प्रतिशत छात्रों का परिणाम आने पर दूसरी रैंक पर रहा है. वहीं कानपुर नगर में 91.64 प्रतिशत छात्र पास होने पर तीसरा स्थान मिला है. इसी तरह हाई स्कूल का परिणाम आने पर जनपद सहारनपुर के 88.99 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं, जिसके चलते सहारनपुर को 10वीं रैंक प्राप्त हुई है.
जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण दुबे ने बताया कि पूरे प्रदेश में जनपद सहारनपुर को हाई स्कूल के परिणाम में 10वां स्थान और इंटरमीडिएट में 31वां स्थान मिला है. जिले में इंटर की कु. राखी ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया. वहीं हाई स्कूल में साहिल 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे.
ये भी पढ़ें: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा: सहारनपुर में फेरी लगाने वाले की बेटी बनी जिला टॉपर