सहारनपुर: डीएम ने कोविड और सफाई किट घोटाले की खबर का संज्ञान लिया है. Etv भारत पर खबर चलाए जाने के बाद डीएम अखिलेश सिंह ने न सिर्फ घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं, बल्कि घोटाले में संलिप्त संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेता रामपाल पुंडीर ने कोविड और सफाई किट के खरीद-फरोख्त मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी पर घोटाला करने का आरोप लगाया था.
दरअसल सहारनपुर में बीजेपी सहकारिता प्रकोष्ठ सह संयोजक रामपाल पुंडीर ने कोविड किट को लेकर बड़े घोटाले की आशंका जताई थी. उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी पर कोविड-19 किट और सफाईकर्मियों को दी जाने वाली सफाई किट की खरीद फरोख्त में धांधली का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें: सहारनपुर: भाजपा नेता का आरोप, कोवि़ड और सफाई किट की खरीद में हुआ घोटाला
रामपाल पुंडीर ने बताया था कि जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम प्रधानों और सचिवों को डरा धमका कर किट के नाम पर मोटी रकम वसूली थी. भुगतान के लिए बकायदा दो कंपनियों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था. जिन कंपनियों के खातों में पैसा भेजा गया, वे कंपनियां सिर्फ कागजों में ही चल रही हैं. धरातल पर उन कंपनियों का कोई अस्तित्व नहीं है. जिला पंचायत राज अधिकारी पर आरोप लगा है कि 2800 की सफाई किट के 5200 रुपये और कोविड किट के नाम पर 4190 रुपये ग्राम प्रधानों से जबरन वसूले गए, जबकि गांव में आज तक न तो कोविड किट पहुंची और न ही सफाई किट आई है.
इस खबर को Etv भारत ने प्रमुखता से चलाया था. डीएम अखिलेश सिंह ने खबर का संज्ञान लेकर मामले की जांच बैठा दी है. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि कोविड किट को लेकर शिकायत की गई थी. जिले में 5 जुलाई से 15 जुलाई तक सर्वेक्षण अभियान चलाया गया था. शासनादेश पर सर्विलांस टीम के सदस्यों को अच्छी क्वॉलिटी की कोविड किट मुहैया कराई गई, लेकिन किट के खरीद फरोख्त मामले में धांधली का आरोप लगाया गया.
जिलाधिकारी ने मामले में बीएसए समेत तीनों अधिकारियों को सफाई किट के सबन्ध में रिपोर्ट देने को कहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद घोटाले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जिलाधिकारी ने कोविड किट की खरीद फरोख्त में हुई धांधली को नकार दिया है.