सहरानपुर: जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. मगर अभी तक मोत के सौदागर पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर हैं. एसएसपी और डीएम थोड़ी देर में इस मामले में प्रेसवार्ता करने जा रहे हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग के खिलाफ कार्रवाई न होना अपने आप मे बड़ा सवाल है. मरने वालों के परिजनों में मातम जारी है तो शासन प्रशासन इस पूरे कांड पर मुआवजे का मरहम लगाकर अपने को बचाने की फिराक में है.
सहारनपुर शराब कांड: डीएम और एसएसपी करेंगे प्रेस वार्ता - सहारनपुर शराब कांड
सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में थोड़ी ही देर में एसएसपी और डीएम प्रेस वार्ता करेंगे.
![सहारनपुर शराब कांड: डीएम और एसएसपी करेंगे प्रेस वार्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2393868-538-9a14fb21-2e4b-4166-bdc1-c723add692e5.jpg?imwidth=3840)
जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत.
सहरानपुर: जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है. मगर अभी तक मोत के सौदागर पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर हैं. एसएसपी और डीएम थोड़ी देर में इस मामले में प्रेसवार्ता करने जा रहे हैं. एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग के खिलाफ कार्रवाई न होना अपने आप मे बड़ा सवाल है. मरने वालों के परिजनों में मातम जारी है तो शासन प्रशासन इस पूरे कांड पर मुआवजे का मरहम लगाकर अपने को बचाने की फिराक में है.
सहरानपुर में जहरीली शराब पीने से लोगो की मौतों का सिलसिला जारी है मगर अभी तक मोत के सौदागर पुलिस प्रशासन की पकड़ से दूर है, एक दर्जन से ज्यादा लोगो की मौत के बादभी पुलिस और आबकारी विभाग के खिलाफ कार्यवाही न होना अपने आप मे बड़ा सवाल है,मरने वालों के परिजनों में मातम जारी है तो शासन प्रशासन इस पूरे कांड पर मुआवजे का मरहम लगाकर अपने को बचाने की फिराक में है एसएसपी और डीएम थोड़ी देर में इस मामले में प्रेसवार्ता करने जा रहे है
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST