सहारनपुर : जिले के बेहट थाना इलाके के सलेमपुर गदा गांव में बुधवार की सुबह रविदास जयंती को लेकर चल रही तैयारियों के बीच दो समुदाय के बीच टकराव हो गया. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. एक समुदाय से मिली तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने रविदास जयंती पर झांकी निकालने के लिए गांव की एक गली में बैरिकेडिंग लगा रखी थी. ताकि, उस जगह से रविदास जयंती की शोभायात्रा और झांकियां निकाल सकें. आरोप है कि इसी दौरान दूसरे समुदाय का एक युवक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर वहां पहुंच गया और उसने बैरिकेडिंग हटाकर शोभायात्रा वाले रास्ते पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर दी. इसके बाद लोगों में भी गुस्सा पनप गया. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की भी पिटाई कर दी.
गांव में हुए हंगामे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया. वहीं, एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के ट्रैक्टर चालक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दे दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल शांति व्यवस्था कायम करने के लिए गांव में व्यापक पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है. घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी ने संत रविदास की जयंती पर दी पुष्पांजलि
सीओ रामकरण सिंह का कहना है शोभायात्रा वाले मार्ग पर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा ट्रैक्टर लाये जाने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और इस विवाद में शोभायात्रा आयोजकों की ओर से ही मारपीट की गई है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फोर्स तैनात किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप