सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे कर रही है. वहीं सहारनपुर से गंगोह चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा को जाने वाली मुख्य सड़क न सिर्फ धूल फांख रही है बल्कि सरकार के दावों की पोल भी खोल रही है. कैराना लोकसभा क्षेत्र की यह सड़क पिछले 10 सालों से खस्ताहाल है.
गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे फेल
योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किये थे. इतना ही नहीं सरकार ने प्रदेश की ज्यादातर सड़कों पर लीपापोती कर गड्ढा मुक्त भी किया, लेकिन गंगोह से चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा करनाल को जोड़ने वाले इस मार्ग पर सरकार के किसी नुमाइंदे की नजर नहीं पड़ी. यूं कहें सरकार ने यमुना खाद्दर की इस सड़क को नजरअंदाज किया हुआ है. वहीं स्थानीय लोग इस मार्ग को लेकर सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं. करीब 15 किलोमीटर लंबा यह रास्ता इस कदर टूटा हुआ है कि यहां से हल्के भारी सभी वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.
10 सालों से टूटी हुई है सड़क
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग पिछले 10 सालों से टूटा हुआ है. इसे बनवाने के लिए हजारों बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है. पिछले 10 सालों से टूटी हुई यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को अस्थमा समेत कई बीमारियां होने का खतरा सताने लगा है. 15 मिनट में 14 किलोमीटर का इस रास्ते का सफर करने में डेढ़ घन्टे से ज्यादा का वक्त लग जाता है.
ये भी पढ़ें:-सुलतानपुर: 13 साल के मृगेंद्र की झोली में 5 विश्व रिकॉर्ड, लंदन विश्वविद्यालय ने भेजा पीएचडी का आमंत्रण
इन सड़कों का बजट बन चुका है. इस बार IIT रुड़की के इंजीनियरों की मदद से नई तकनीकी से सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे सड़क लंबे समय तक चल सके. जल्द ही इस सड़क पर कार्य शुरू हो जाएगा.
-प्रदीप चौधरी,कैराना, सांसद