ETV Bharat / state

सहारनपुर: हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क हुई खस्ताहाल, गड्ढा मुक्त अभियान के दावे फेल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर को हरियाणा से जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल हो चुका है. सहारनपुर से गंगोह चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा को जाने वाली मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. ये तस्वीर सरकार के दावों की पोल भी खोल रही है.

हरियाणा से जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल हो चुका है.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे कर रही है. वहीं सहारनपुर से गंगोह चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा को जाने वाली मुख्य सड़क न सिर्फ धूल फांख रही है बल्कि सरकार के दावों की पोल भी खोल रही है. कैराना लोकसभा क्षेत्र की यह सड़क पिछले 10 सालों से खस्ताहाल है.

हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क हुई खस्ताहाल.

गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे फेल

योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किये थे. इतना ही नहीं सरकार ने प्रदेश की ज्यादातर सड़कों पर लीपापोती कर गड्ढा मुक्त भी किया, लेकिन गंगोह से चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा करनाल को जोड़ने वाले इस मार्ग पर सरकार के किसी नुमाइंदे की नजर नहीं पड़ी. यूं कहें सरकार ने यमुना खाद्दर की इस सड़क को नजरअंदाज किया हुआ है. वहीं स्थानीय लोग इस मार्ग को लेकर सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं. करीब 15 किलोमीटर लंबा यह रास्ता इस कदर टूटा हुआ है कि यहां से हल्के भारी सभी वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.

10 सालों से टूटी हुई है सड़क

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग पिछले 10 सालों से टूटा हुआ है. इसे बनवाने के लिए हजारों बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है. पिछले 10 सालों से टूटी हुई यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को अस्थमा समेत कई बीमारियां होने का खतरा सताने लगा है. 15 मिनट में 14 किलोमीटर का इस रास्ते का सफर करने में डेढ़ घन्टे से ज्यादा का वक्त लग जाता है.

ये भी पढ़ें:-सुलतानपुर: 13 साल के मृगेंद्र की झोली में 5 विश्व रिकॉर्ड, लंदन विश्वविद्यालय ने भेजा पीएचडी का आमंत्रण

इन सड़कों का बजट बन चुका है. इस बार IIT रुड़की के इंजीनियरों की मदद से नई तकनीकी से सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे सड़क लंबे समय तक चल सके. जल्द ही इस सड़क पर कार्य शुरू हो जाएगा.
-प्रदीप चौधरी,कैराना, सांसद

सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे कर रही है. वहीं सहारनपुर से गंगोह चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा को जाने वाली मुख्य सड़क न सिर्फ धूल फांख रही है बल्कि सरकार के दावों की पोल भी खोल रही है. कैराना लोकसभा क्षेत्र की यह सड़क पिछले 10 सालों से खस्ताहाल है.

हरियाणा को जोड़ने वाली सड़क हुई खस्ताहाल.

गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे फेल

योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे किये थे. इतना ही नहीं सरकार ने प्रदेश की ज्यादातर सड़कों पर लीपापोती कर गड्ढा मुक्त भी किया, लेकिन गंगोह से चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा करनाल को जोड़ने वाले इस मार्ग पर सरकार के किसी नुमाइंदे की नजर नहीं पड़ी. यूं कहें सरकार ने यमुना खाद्दर की इस सड़क को नजरअंदाज किया हुआ है. वहीं स्थानीय लोग इस मार्ग को लेकर सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं. करीब 15 किलोमीटर लंबा यह रास्ता इस कदर टूटा हुआ है कि यहां से हल्के भारी सभी वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं.

10 सालों से टूटी हुई है सड़क

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग पिछले 10 सालों से टूटा हुआ है. इसे बनवाने के लिए हजारों बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है. पिछले 10 सालों से टूटी हुई यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को अस्थमा समेत कई बीमारियां होने का खतरा सताने लगा है. 15 मिनट में 14 किलोमीटर का इस रास्ते का सफर करने में डेढ़ घन्टे से ज्यादा का वक्त लग जाता है.

ये भी पढ़ें:-सुलतानपुर: 13 साल के मृगेंद्र की झोली में 5 विश्व रिकॉर्ड, लंदन विश्वविद्यालय ने भेजा पीएचडी का आमंत्रण

इन सड़कों का बजट बन चुका है. इस बार IIT रुड़की के इंजीनियरों की मदद से नई तकनीकी से सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे सड़क लंबे समय तक चल सके. जल्द ही इस सड़क पर कार्य शुरू हो जाएगा.
-प्रदीप चौधरी,कैराना, सांसद

Intro:सहारनपुर : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़को को गड्ढा मुक्त करने के दावे कर रही है वही सहारनपुर से गंगोह चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा को जाने वाली मुख्य सड़क न सिर्फ धूल फांख रही है बल्कि सरकार के दावो की पोल खोल रही है। कैराना लोकसभा क्षेत्र की यह सड़क पिछले 10 सालों से खस्ताहाल हुई पड़ी है। आलम यह है कि रास्ते मे सड़क की जगह केवल पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे है। जिसके चलते आये दिन इस मार्ग पर जहां सड़क हादसे हो रहे है वहीं राहगीरो के वाहन भी खराब हो रहे है। सड़क हादसों में दर्जनों लोग मौत के आघोष में शमा चुके है बावजूद इसके योगी सरकार का ध्यान इस मार्ग की ओर नही जा रहा है। जबकि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी जल्द ही इस मार्ग पर काम चलवाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि सत्ता में आते योगी सरकार ने सड़को को गड्ढा मुक्त करने के दावे किये थे। इतना ही नही सरकार ने प्रदेश की ज्यादातर सड़को पर लीपापोती कर गड्ढा मुक्त भी किया लेकिन गंगोह से चौसाना-बिड़ोली के रास्ते हरियाणा करनाल को जोड़ने वाले इस मार्ग पर सरकार के किसी नुमाइंदे की नजर नही पड़ी। या यूं कहें सरकार ने यमुना खाद्दर की इस सड़क को नजरअंदाज किया हुआ है। क्योंकि स्थानीय लोग इस मार्ग को लेकर सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा रहे है। करीब 15 किलोमीटर लंबा यह रास्ता इत कदर टूटा हुआ है कि यहां से हल्के भारी सभी वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। हरियाणा के करनाल को जाने वाले इस मार्ग पर हर रोज हजारो हल्के भारी वाहन चलते है। इसके बावजूद पूरी सड़क पर केवल पत्थर पत्थर और धूल उड़ती नजर आ रही है।

स्थानीय लोगो का कहना है कि यह मार्ग पिछले 10 सालों से टूटा हुआ है। इसे बनवाने के लिए हजारो पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों को प्रार्थना पत्र दे चुके है लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया है। पिछले 10 सालों से टूटी हुई यह सड़क धूल उड़ा रही है। इस धूल से सड़क किनारे बसे ग़ांव के ग्रामीणों को अस्थमा समेत कई बीमारियां होने का खतरा सताने लगा है। तस्वीरों में देख सकते है सड़क पर चल रहे ये वाहन दौड़ने की बजाए रेंग रेंग कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे है। 15 मिनट में 14 किलोमीटर का इस रास्ते का सफर करने में डेढ़ घन्टे से ज्यादा का वक्त लग जाता है।

गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क अब हादसों की सड़क बन कर रह गई है। आये दिन इस सड़क पर जहां ट्रेक्टर ट्रॉली एवं बस ट्रक खराब हो जाते है वही हल्के वाहन हादसों का शिकार हो रहे है। कार और बाइक भी गड्ढों में गिरकर क्षतिग्रस्त हो रही है। राहगीरो ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि यह सड़क ग़ांव कुंडा और गंगोह चौसाना को करनाल हाइवे स्तिथ बिड़ोली से जोड़ती है। 300 से ज्यादा गांवो के किसानों का इसी मार्ग से करनाल आना जाना लगा रहता है। इतना ही नही गंभीर मरीजो को भी करनाल के हस्पतालों में ले जाया जाता है। लेकिन 10 सालों से टूटी इस सड़क पर ही बीच रास्ते मे दम तोड़ देते है। रात के वक्त तो लोग इस सड़क पर निकलने से भी डरने लगे है।


उधर जब इस टूटी सड़क के बाबत कैराना सांसद प्रदीप चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि इन सड़कों का एस्टीमेट बन चुका है। इस बार IIT रुड़की के इंजीनियरो की मदद से नई तकनीकी से सड़क का निर्माण किया जाएगा। ताकि सडक लंबे समय तक चल सके। जल्द ही इस सड़क पर कार्य शुरू हो जाएगा।


बाईट - अशोक शर्मा ( हरियाणा जाने वाले राहगीर )
बाईट - धर्मेंद्र कुमार ( स्थानीय राहगीर )
बाईट - ओमबीर राणा ( क्षेत्रवासी )
बाईट - सुमित कुमार ( स्थानीय निवासी )
बाईट - प्रदीप चौधरी ( कैराना सांसद )





Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.